- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 76 वर्षीय बुज़ुर्ग भिड़ा बाघ से,...
Gadchiroli News: 76 वर्षीय बुज़ुर्ग भिड़ा बाघ से, लाठी से वार कर बचाई अपनी जान

Gadchiroli News अहेरी तहसील के खांदला गांव के बुज़ुर्ग शिवराम गोसाई बामनकर (76) ने अपनी जान बचाने के लिए बाघ से सीधी लड़ाई कर डाली। जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने चरवाहे शिवराम पर हमला किया, लेकिन उन्होंने लाठी से बाघ पर जोरदार वार कर उसे भगा दिया। यह साहसिक घटना 24 सितंबर सुबह करीब 9.30 बजे मलापुर वनपरिक्षेत्र के चिरेपल्ली बीट में घटी।
शिवराम बामनकर रोज़ की तरह गांव के मवेशियों को चराने जंगल गए थे। अचानक एक बाघ ने उन पर झपट्टा मारा। लेकिन बिना घबराए, शिवराम ने अपनी लाठी से बाघ पर हमला किया। बाघ कुछ देर संघर्ष के बाद वहां से भाग गया। हालांकि शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वह जैसे-तैसे घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उन्हें पहले राजाराम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और फिर अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस घटना के बाद चिरेपल्ली बीट क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है, लेकिन शिवराम की बहादुरी ने लोगों को हिम्मत और प्रेरणा भी दी है। उनकी दृढ़ता और साहस की पूरे अहेरी क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
Created On :   25 Sept 2025 3:58 PM IST