Gadchiroli News: ट्रैक्टर ट्रैक कौशल विकास कार्यक्रम की गड़़चिरोली से शुरुआत

ट्रैक्टर ट्रैक कौशल विकास कार्यक्रम की गड़़चिरोली से शुरुआत
  • जिले के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
  • प्रशिक्षण आधुनिक कृषि तकनीक व ट्रैक्टर संचालन पर केंद्रित होगा

Gadchiroli News गड़चिरोली जिले के आदिवासी युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI), गड़चिरोली में जल्द ही ‘ट्रैक्टर ट्रेक’ कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह प्रशिक्षण आधुनिक कृषि तकनीक व ट्रैक्टर संचालन पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए राज्य सरकार, महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसाइटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बीच सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते के समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गड़चिरोली के युवाओं को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार निर्माण में भी मील का पत्थर साबित होगा।

इस समय प्रमुख रूप से कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, सीएम कार्यालय की प्रधान सचिव अश्विनी भिडे, डॉ. अपूर्व पालकर (कुलपति, रतन टाटा महाराष्ट्र कौशल विश्वविद्यालय), वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   12 Sept 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story