- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- विस्फोटक के साथ बड़ी वारदात को अंजाम...
Gadchiroli News: विस्फोटक के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

- सुरक्षाबलों ने दो खूंखार महिला नक्सलियों को पहुंचाया यमलोक
- भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद
Gadchiroli News गड़चिरोली में सुरक्षाबलों को नक्सलियों पर एक भयंकर वार में बड़ी कामयाबी मिली। एटापल्ली तहसील के मोड़स्के जंगल परिसर में सी-60 जवानों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 लाख रुपये के इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है। मारे गए महिला नक्सलियों में गट्टा दलम की कमांडर सुमित्रा उर्फ सुनिता वेलादी (38), जिनपर 8 लाख रुपये का इनाम था, और एसीएम ललिता उर्फ लड्डो (34), जिनपर 6 लाख रुपये का इनाम था, शामिल हैं।
सुमित्रा के खिलाफ 31 मामले दर्ज हैं, जिनमें मुठभेड़, हत्या और आगजनी के गंभीर आरोप शामिल हैं। वहीं, ललिता पर भी कई मुठभेड़ और आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में एटापल्ली के अपर पुलिस अधीक्षक सत्य सांई कार्तिक ने सी-60 की पांच टीमों के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया। गट्टा पुलिस थाना और CRPF की 191 बटालियन की ई-कंपनी ने जंगल को घेरकर नक्सलियों को घेर लिया। जैसे ही जवान जंगल में घुसे, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी सटीक जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए और घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक पिस्टल सहित अन्य सामग्री भी मिली।
अब जिले में बचे केवल 23 नक्सली : जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गड़चिरोली का उत्तर क्षेत्र पूरी तरह नक्सलमुक्त हो चुका है। दक्षिण क्षेत्र में अब केवल 23 नक्सली बचे हैं। इनमें 13 नक्सली कंपनी नंबर 10 में, 4 भामरागढ़ दलम में, 5 गट्टा दलम में और 1 अकेला नक्सली अहेरी दलम में शेष हैं। एसपी ने शेष नक्सलियों से हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की अपील की है।
लेकुरबोड़ी के जंगल में मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा : इसी बीच, 16 सितंबर को कोरची तहसील के लेकुरबोड़ी जंगल परिसर में सी-60 जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश नाकाम कर दी। 5 लीटर का स्टील डिब्बा, 1.25 किलोग्राम सफेद विस्फोटक पाउडर, 2.5 किलोग्राम लोहे की स्प्लिंटर, 4 क्लेमोर और 8 इलेक्ट्रिक वायर बंडल पुलिस ने जब्त किए। इस कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक प्रसाद पवार, निखिल धोबे, गणेश यलमर और अन्य जवान शामिल थे।
नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से मिली बड़ी कामयाबी, इलाके में शांति की उम्मीद : गड़चिरोली में सुरक्षा बलों की यह सफलता नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी अभियान की मिसाल है। जंगलों से नक्सली हथियारों और विस्फोटकों की जब्ती से इलाके में फिर से शांति लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से जिले को जल्द ही पूरी तरह नक्सलमुक्त करने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है।
Created On :   18 Sept 2025 3:55 PM IST