- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- शराब विक्रेताओं के अंतिम संस्कार...
Gadchiroli News: शराब विक्रेताओं के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे ग्रामीण, खेत में भी नहीं करेंगे काम

Gadchiroli News घने जंगल में बसे भामरागढ़ तहसील के मन्नेराजाराम गांव के नागरिकों ने शराब बंदी के फैसले पर प्रभावी अमल करने के लिए कड़े फैसले लिए हैं। गांव में सक्रिय किसी भी शराब विक्रेता के घर में आयोजित कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए अंतिम संस्कार जैसी विधि में भी कोई व्यक्ति शामिल नहीं होगा ऐसा निर्णय लिया गया है। साथ ही शराब विक्रेता के खेत में कोई कार्य नहीं करने का मन भी नागरिकों ने बनाया है। यदि इस फैसले के खिलाफ जाकर कोई व्यक्ति शराब विक्रेता के कार्यक्रमों में शामिल होता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया है। गांव में आयोजित विशेष ग्रामसभा के दौरान इस तरह के फैसले लिए हैं।
बता दें कि, मन्नेराजाराम गांव में मुक्तिपथ गांव संगठन, ग्राम पंचायत, पेसा ग्रामसभा, पुलिस विभाग, गोटूल समिति, मुक्तिपथ स्त्री संगठन, युवक संगठन ने एकजुटता दिखाते हुए समूचे गांव में शराब बंदी का फैसला लिया है। इस बीच शराब की बिक्री करते पाए जाने पर ग्रामीणों ने कार्रवाई को अंजाम देकर विक्रेताओं को सबक भी सिखाया। लेकिन गांव की शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कारण नागरिकों ने अब शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। गांव के किसी भी शराब विक्रेता के घर मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार में गांव का कोई व्यक्ति अब शामिल नहीं होगा। इतना ही नहीं किसी भी प्रकार के घरेलू, सामाजिक कार्यक्रमों में भी नागरिक शरीक नहीं हाेंगे। शराब विक्रेता के खेत में रोपाई, बुआई अथवा खाद छिड़काव का कार्य भी कोई आम नागरिक नहीं करेगा।
ग्रामसभा के दौरान लिए गए इन फैसलों को न मानने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। ग्रामसभा के उपरांत नागरिकों ने गांव से रैली निकालकर शराब विक्रेताओं को शराब की बिक्री बंद करने की चेतावनी भी दी। इस समय पूर्व सभापति इंदलशाह मडावी, पेसा ग्रामसभा अध्यक्ष रामपुरी पातर, मुक्तिपथ गांव संगठन अध्यक्ष अनिल मडावी, उपाध्यक्ष तारा पेंदाम, दशरथ चांदेकर, वारलु चांदेकर, चंद्रकला झाडे, राजेश मडावी, सुरेश आसाम, नीला कन्नाके, भूपेंद्र सडमेक समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   4 Sept 2025 4:37 PM IST