Gadchiroli News: सुगंधित तंबाकू के कारखाने पर छापा 7 लाख 84 हजार का माल जब्त

  • मशीन की सहायता से बन रहा था सुगंधित तंबाकू
  • महिला के मकान पर पुलिस ने मारा छापा

Gadchiroli News जिले के आरमोरी तहसील के डार्ली निवासी एक महिला के घर पर मशीन की सहायता से सुगंधित तंबाकू का अवैध कारखाना शुरू किया गया था। इस बात की जानकारी पुलिस को मिली जिसके आधार पर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को आरमोरी तहसील के डार्ली गांव में रवाना किया गया। इस दौरान स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने डार्ली निवासी रेखाबाई सडमाके (42) के निवास पर छापामार कार्रवाई करते हुए सुगंधित तंबाकू समेत 7 लाख 84 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया।

एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार आरोपी फरार होने की जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आराेपी का नाम ओमप्रकाश शंकर गेडाम है। जानकारी के अनुसार, आरमोरी तहसील के डार्ली निवासी रेखाबाई सडमाके के निवास पर अवैध तरीके से सुगंधित तंबाकू का कारखाना चलाया जा रहा था। इस बात की जानकारी पुलिस को मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को डार्ली निवासी रेखाबाई सडमाके के घर पर छापामार कार्रवाई की जिसमें सुगंधित तंबाकू समेत 7 लाख 84 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया जिसमें 3 लाख 31 हजार रुपए का सुगंधित तंबाकू व 4 लाख 53 हजार 200 रुपए की तंबाकू उत्पादित करने की मशीन समेत अन्य सामग्री ऐसा कुल 7 लाख 84 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया।

मामले में आरोपी ओमप्रकाश शंकर गेडाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 4 आरोपी फरार होकर उनकी खोज पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आरमोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष कडाले कर रहे हैं।

Created On :   4 Sept 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story