- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- सागौन तस्करी का मुख्य आरोपी एक माह...
Gadchiroli News: सागौन तस्करी का मुख्य आरोपी एक माह बाद गिरफ्तार, भेजा गया जेल

- 2 आरोपी पहले ही पकड़े गए थे
- आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की
Gadchiroli News आलापल्ली वनविभाग के तहत आने वाले घोट वन परिक्षेत्र के देवदा जंगल परिसर में गत 12 अगस्त को विभाग की टीम ने सागौन तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 1 लाख 45 हजार 381 रुपए का माल जब्त किया । इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद विभाग ने मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुख्य आरोपी का नाम चामोर्शी तहसील के श्रीनिवासपुर निवासी आशीष हिरेन गयाली बताया गया है। शुक्रवार, 12 सितंबर को न्यायालयीन आदेश के तहत उसे चंद्रपुर की जेल में भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोट वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले देवदा जंगल परिसर में 12 अगस्त को सागौन लट्ठों की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर वाहन क्रमांक एम. एच. 33 टी. 5135 को जब्त िकया था। इस वाहन में सागौन के 9 लट्ठे पाये गये थे।
इस कार्रवाई में गौरीपुर निवासी विपील विमल बिश्वास को गिरफ्तार करने के बाद वनविभाग ने 18 अगस्त को दूसरे आरोपी रेगड़ी निवासी राकेश गिरमा तिम्मा को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से की गयी कड़ी पूछताछ के बाद वनविभाग ने शुक्रवार को मामले के मुख्य आरोपी आशीष गयाली को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी आशीष को स्थानीय न्यायालय ने चंद्रपुर जेल में भेजने के आदेश दिए है। यह कार्रवाई आलापल्ली वनविभाग की उपवनसंरक्षक दीपाली तलमले के मार्गदर्शन में घोट के वन परिक्षेत्र अधिकारी निलेश्वर वाडीघरे और उनकी टीम ने की।
Created On :   13 Sept 2025 4:28 PM IST