Gadchiroli News: अब गड़चिरोली के सालमारा परिसर में दाखिल हुआ टस्कर हाथी , लोगों में दहशत

अब गड़चिरोली के सालमारा परिसर में दाखिल हुआ टस्कर हाथी , लोगों में दहशत
  • वन विभाग हुआ अलर्ट
  • लोगों से सतर्क रहने का आह्वान

Gadchiroli News चामोर्शी तहसील के कुनघाड़ा (रै.) वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले लसनपेठ गांव में मंगलवार की रात अपनी दहशत निर्माण करने वाला टस्कर हाथी अब इसी वनपरिक्षेत्र के ग्राम जामगिरी में परिसर में दाखिल हुआ है। आलापल्ली वनविभाग की टीम अब अलर्ट होकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

बता दें कि, वर्तमान में हाथियों का मुख्य झुंड आरमोरी तहसील के वैरागढ़ परिसर में मौजूद है। इस झुंड के हाथी हर दिन किसी न किसी गांव परिसर से सटे खेत में पहुंचकर धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैंै। वहीं इस झुंड से भटका टस्कर हाथी वर्तमान में आलापल्ली वनविभाग के तहत आने वाले चामोर्शी तहसील के जामगिरी परिसर में मौजूद है। दो दिन पूर्व इसी हाथी ने लसनपेठ गांव में पूरी रात अपनी दहशत निर्माण की जिसके चलते लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। अब यह हाथी जामगिरी परिसर में पहुंच गया है। वनविभाग अलर्ट मोड पर है। वनविभाग की टीम ड्रोन की मदद से इस हाथी पर नजर रख रही है। वहीं नागरिकों से भी सतर्कता बरतने की अपील विभाग ने की है।

ट्यूशन पढ़ने आई नाबालिग के साथ शिक्षक ने किया दुराचार : बल्लारपुर शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने आई एक नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार के आरोप पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी शिक्षक का नाम राजेश बट्टे है। आरोपी शिक्षक राजेश दामोदर बट्टे (34) के पास एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए आती थी। आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। बल्लारपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर 29 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड में भेजा था। 31 जुलाई का पीसीआर की मियाद खत्म होने के बाद न्यायालय में पेश किये जाने पर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


Created On :   1 Aug 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story