- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- पंद्रह दिन में तीसरी बार पर्लकोटा...
Gadchiroli News: पंद्रह दिन में तीसरी बार पर्लकोटा में बाढ़ , भामरागढ़ का कटा संपर्क

- दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया
- लगातार बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर
Gadchiroli News पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने से इंद्रावती नदी उफान पर पहुंचगयी है। इस नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण भामरागढ़ से सटी पर्लकोटा नदी भी सीमा रेखा के बाहर पहुंच गयी है। पिछले पंद्रह दिनों की कालावधि में पर्लकोटा नदी लगातार तीसरी बार उफान पर पहुंची है जिससे बुधवार, 30 जुलाई की सुबह 11.30 बजे से भामरागढ़-आलापल्ली महामार्ग का यातायात ठप पड़ गया है। नदी के पुल पर पानी चढ़ जाने से भामरागढ़ समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
बता दें कि, वर्तमान में बारिश का दौर थम गया है। जिले के कुछ ही स्थानों पर रिमझिम बारिश दर्ज की गयी। लेकिन पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में बीती रात से मूसलाधार बारिश जारी है जिसके कारण छग राज्य की इंद्रावती नदी उफान पर पहुंच गयी है। इस नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से पर्लकोटा नदी भी खतरे के निशान से उपर बहने लगी है।
लगातार बढ़ रहा इरई बांध का जलस्तर, 2 गेट 0.25 मीटर तक खुले : जिले में बुधवार की सुबह हल्की बरसात हुई है किंतु जिले के कुछ हिस्सों में हो रही कम अधिक बारिश की वजह से जिले में बड़े जलाशय के रूप में पहचाने जाने वाले इरई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोपहर 3 बजे बांध जलस्तर 206.450 मीटर था। वहीं 28 और 29 जुलाई को बांध का जलस्तर क्रमश: 206.350 और 206.375 मीटर था। लगातार जलस्तर बढ़ने के बावजूद आज भी बांध का पहला और सातवां गेट खुला है। यदि बांध का जलस्तर कम नहीं हुआ तो प्रशासन को बांध के और गेट खोलने पड़ेंगे अथवा गेट को 0.25 मीटर से अधिक खोलना होगा।
Created On :   31 July 2025 2:55 PM IST