Gadchiroli News: हो रहा धर्मांतरण - आपस में भिड़े 2 गुट, आदिवासी समाज के 11 पर मामला दर्ज

हो रहा धर्मांतरण - आपस में भिड़े 2 गुट, आदिवासी समाज के 11 पर मामला दर्ज
  • आदिवासी समाज के 11 लोगों पर मामला दर्ज
  • आपस में भिड़े 2 गुट
  • कुछ दिनों से धर्मांतरण के मामले बढ़ने लगे

Gadchiroli News. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के सुदूर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील के देचलीपेठा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम दोड़गेर में सामने आया है, जहां शुक्रवार रात गांव पूजा के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। यह मामला पुलिस थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने आदिवासी समाज के कुल 11 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज प्रति वर्ष खरीफ सत्र के शुरुआती दिनों में गांव पूजा करते हैं। यह पूजा लगातार तीन दिनों तक चलती है। इसी तरह की पूजा ग्राम दोड़गेर में शुक्रवार को आयोजित की गई, लेकिन गांव में धर्मांतरण कर ईसाई धर्म को अपनाने वाले तकरीबन 65 व्यक्तियों को आदिवासी समाज के लोगों ने पूजा के दौरान 2 से 3 दिनों के लिए गांव में न रहने की सूचना दी, लेकिन धर्मांतरण करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया और पूजा के दौरान शुक्रवार शाम गांव के मुख्य चौक में पहुंचकर आदिवासी समाज के लोगों के साथ विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। कुछ देर बाद मामला शांत होते ही क्रिश्चियन समाज के लोगों ने इस मामले में देचलीपेठा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी।

मामले की जांच जारी है

पवन बंदे, प्रभारी अधिकारी, पुलिस थाना देचलीपेठा के मुताबिक दोड़गेर गांव में हुए विवाद के मामले की जांच शुरू है। अभी आरोपियों के नाम साझा नहीं किए जा सकते।

हम नहीं छोड़ेंगे अपनी परंपरा

जयवंत मडावी, सरपंच दोडगेर के मुताबिक आदिवासी समाज के रीति-रिवाज बरसों से शुरू है। ऐसे में समाज छोड़कर दूसरा समाज अपनाने वाले लोगों के लिए हमारी परंपरा को नहीं तोड़ा जाएगा। धर्मांतरण करने वाले लोगों को यदि हमारी परंपरा से कोई तकलिफ हैं वे स्वयं से गांव छोड़ सकते है।


Created On :   20 July 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story