Gadchiroli News: गड़चिरोली के किसान अब विदेशों से सीखकर आएंगे आधुनिक खेती की तकनीक

गड़चिरोली के किसान अब विदेशों से सीखकर आएंगे आधुनिक खेती की तकनीक
  • एक महिला किसान के साथ केंद्र या राज्य कृषि पुरस्कार प्राप्त किसान रहेंगे शामिल
  • फसल स्पर्धा विजेता और अन्य तीन किसानों का भी समावेश रहेगा

Gadchiroli News सिंचाई सुविधा से वंचित गड़चिरोली जिले में हर वर्ष फसलों की बर्बादी होती है। इस नुकसान से उबरने के लिए किसानों द्वारा नीत-नई तरकीबें अपनाई जा रहीं हैं। इस कार्य में कृषि विभाग भी समय-समय पर सहयोग दे रहा है। अब किसानों को आधूनिक और प्रगत खेती के तकनीक का ज्ञान दिलाने के लिए कृषि विभाग ने किसानों के लिए विदेश दौरे का आयोजन किया है।

वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत जिले के कुल 5 किसानों को विदेश दौरे का अवसर मिलेगा। जिसमें एक महिला किसान के साथ केंद्र अथवा राज्य कृषि पुरस्कार प्राप्त किसान अथवा फसल स्पर्धा किसान और अन्य तीन किसानों का समावेश रहेगा। इस अध्ययन दौरे में किसान यूरोप, नेदरलैंड, जर्मनी, स्वित्जरलैंड, फ्रान्स, इस्त्राईल, जपान, मलेशिया, विएतनाम, चीन, दक्षिण कोरिया आदि देशों में पहुंचकर आधूनिक खेती का गुर सिखेंगे। इस योजना के तहत संबंधित किसानों को आगामी 4 अगस्त तक संबंधित तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन पेश करना होगा। इस दौरे के लिए प्रति किसान के कुल खर्च की 50 फीसदी राशि अथवा अधिकाधिक 1 लाख रुपए का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

लाभार्थी किसान के पास स्वयं का सात-बारा प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। वहीं अॅग्रीस्टेक के तहत फार्मर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड होना आवश्यक है। वहीं वैध पासपोर्ट भी होना आवश्यक है। इस विदेशी दौरे में किसानों को विभिन्न देशों का दौरा कर उन्हें आधूनिक और प्रगत खेती का अध्ययन कराया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों द्वारा आवेदन पेश करने की अपील जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी प्रीति हिरलकर ने की है।

Created On :   30 July 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story