Gadchiroli News: पर्लकोटा नदी खतरे के निशान से ऊपर, सैकड़ों गांवों का टूटा संपर्क

पर्लकोटा नदी खतरे के निशान से ऊपर, सैकड़ों गांवों का टूटा संपर्क
  • मूसलाधार बारिश से 4 मार्गों का यातायात ठप
  • दक्षिण क्षेत्र के स्कूल व महाविद्यालय रहे बंद

Gadchiroli News लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। भामरागढ़ तहसील मुख्यालय से सटी पर्लकोटा नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह से बढ़ जाने से भामरागढ़ समेत क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किये जाने से दक्षिण गड़चिरोली के स्कूल व महाविद्यालय बंद रखे गये थे। लगातार हो रही बारिश के चलते जिलेभर के विभिन्न स्थानों के 5 सड़कों की यातायात ठप पड़ी है। इस बीच आगामी 24 घंटे में जिले में अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जताई है। जिला प्रशासन ने जिला वासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिन से जिले में मूसलाधार बारिश का दाैर जारी है। भामरागढ़ तहसील से सटे छत्तीसगढ़ राज्य की इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पर्लकोटा नदी समेत आस-पास के छोटे-बड़े नाले भी सीमा रेखा के बाहर बहने लगे है। शुक्रवार सुबह से पर्लकोटा नदी के पुल से पानी बहने लगा है। जिसके चलते भामरागढ़-आलापल्ली महामार्ग की यातायात ठप पड़ गयी है। पुलिस विभाग ने सतर्कता की दृष्टि से पर्लकोटा नदी के पुल पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस सुरक्षा रखी है। भामरागढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते, पुलिस निरीक्षक दीपक डोंब ने बंदोबस्त टीम को आवश्यक सूचनाएं भी दी है।

इंद्रावती नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ने का सिलसिला शुरू होने से पर्लकोटा नदी का जलस्तर भी अब बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उधर भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध के 33 में से 27 गेट आधा मीटर से खोले गये हैं। इसमें से 3024 क्यूसेक पानी छोड़ा छा जा रहा है। इस प्रक्रिया के चलते एक बार फिर जिले की वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। वर्तमान में बारिश का सिलसिला जारी होकर शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गयी है। लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

जिले में 50.9 मि.मी. वर्षा दर्ज : बीते चौबीस घंटे में गड़चिरोली के आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में औसतन 50.9 मिमी बारिश दर्ज की है। जिसमें गड़चिरोली तहसील में 42.1 मिमी बारिश के साथ धानोरा 38.7, देसाईगंज 37, आरमोरी 62.5, कुरखेड़ा 36.2, कोरची 27.7, चामोर्शी 42.2, मुलचेरा 54.2, अहेरी 67, सिरोंचा 35.4, एटापल्ली 68.4 और भामरागढ़ तहसील में 99.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इस कालावधि में भामरागढ़ तहसील के ताड़गांव सर्कल में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश रिकार्ड किये जाने की जानकारी विभाग ने दी है।


Created On :   26 July 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story