- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गुणवत्ता में सुधार के लिए...
Gadchiroli News: गुणवत्ता में सुधार के लिए आश्रमशालाओं में शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद

- राज्य के आदिवासी विकास मंत्री डा. उईके ने दिए निर्देश
Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार के पीएम जनमन और धरबी आबा योजनाओं पर प्रभावी रूप से अमल करें। साथ ही आश्रमशालाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए आगामी माह में रिक्त पदों पर पात्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एक आश्रमशाला अथवा छात्रावास गोद लें। इस आशय के निर्देश बुधवार, 30 जुलाई को राज्य के आदिवासी विकास मंत्री डा. अशाेक उईके ने दिए हैं।
गड़चिरोली, अहेरी और भामरागढ़ के एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प की ओर से प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन और तीनों प्रकल्प के तहत आश्रमशाला व छात्रावास के निर्माणकार्य का भूमिपूजन बुधवार को शहर के सुमानंद हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में विधायक सुधाकर अडबाले, विधायक डा. मिलिंद नरोटे, पूर्व सांसद अशोक नेते, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, आदिवासी विकास विभाग की अपर अायुक्त आयुषी सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे, गड़चिरोली के सहायक जिलाधिकारी व प्रकल्प अधिकारी रणजीत यादव, अहेरी के कुशल जैन, भामरागढ़ के नमन गोयल, चंद्रपुर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नितीन मुत्यालवार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री डा. उईके ने कहा कि, बिरसा मंुडा जयंती के दिन 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिन मनाया जाएगा। प्रस्तावना गड़चिरोली के प्रकल्प अधिकारी रणजीत यादव ने रखी।
इस समय विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनादेश और पीएम जनमन आवास योजना के तहत गृहप्रवेश की चाबियां वितरित की गयी। कार्यक्रम का संचालन अनिल पोटे और शेषराव नागमोति ने किया। आभार सहायक प्रकल्प अधिकारी डा. प्रभु सादमवार ने माना।
Created On :   31 July 2025 1:23 PM IST