- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में खुलेगा डाक विभाग का...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में खुलेगा डाक विभाग का संभाागीय कार्यालय

- केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
- चंद्रपुर कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे
Gadchiroli News गड़चिरोली जिले के निर्माण को पूरे 42 वर्ष हो रहे हैं। लेकिन अब तक जिले में डाक विभाग का पृथक विभागीय कार्यालय हेड पोस्ट कार्यालय नहीं होने से जिलावासियों को चंद्रपुर जिले पर निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या का निवारण करने के लिए केंद्र सरकार के संप्रेषण मंत्रालय के डाक संचालनालय ने गड़चिरोली जिला मुख्यालय में डाक विभाग का विभागीय कार्यालय और हेड पोस्ट कार्यालय को मान्यता प्रदान की है। केंद्र सरकार ने यह आदेश सोमवार, 28 जुलाई को जारी किए हंै। अब जल्द ही गड़चिरोली जिले में डाक विभाग का पृथक विभागीय कार्यालय आरंभ होगा।
बता दें कि, मोबाइल की इस दुनिया में आज भी डाक विभाग का अस्तित्व बना हुआ है। सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए डाक घर में बचत खाता होना आवश्यक है। वहीं विभिन्न प्रकार के कार्य भी डाक विभाग के माध्यम से किए जाते हैं। लेकिन गड़चिरोली जिले में अब तक डाक विभाग का विभागीय कार्यालय नहीं था। चंद्रपुर के विभागीय कार्यालय के माध्यम से ही जिले का कामकाज चलाया जाता है।
जिलावासियों को किसी भी कार्य के लिए चंद्रपुर कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। इसी कारण जिला मुख्यालय में विभागीय कार्यालय मंजूर करने की मांग निरंतर रूप से की जा रही थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के डाक संचालनालय ने चंद्रपुर पोस्टल डिविजन का विभाजन करने का फैसला लिया है।
इस विभाग से गड़चिरोली को अलग कर गड़चिरोली में ही पृथक विभागीय कार्यालय शुरू करने को मंजूर प्रदान की है। साथ ही गड़चिरोली में चल रहे डाक घर को अब हेड पोस्ट कार्यालय बनाने का फैसला भी लिया गया है। अाने वाले कुछ ही दिनों में अब जिले में डाक विभाग का विभागीय कार्यालय शुरू होने के आसार होने से नागरिकों को राहत मिलेगी।
सांसद डा. किरसान ने किये विशेष प्रयास ^गड़चिरोली में डाक विभाग का विभागीय कार्यालय और हेड पोस्ट कार्यालय शुरू कराने के लिए सांसद डा. नामदेव किरसान ने गत 5 मई 2025 को केंद्र सरकार के डाक विभाग के सचिव को पत्र भेजा था। वहीं इस मांग को लेकर निरंतर से विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की। उनके द्वारा किए गए प्रयासों के चलते ही जिले में विभागीय कार्यालय को स्वीकृति दी गयी है।
Created On :   30 July 2025 2:22 PM IST