जंगली हाथियों के झुंड ने येरकड़ी में मचाया उत्पात

फसलों को कर रहे तबाह, किसान हो रहे परेशान

Anita Peddulwar
Update: 2023-07-26 09:44 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने अपना रूख कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र की ओर किया है। इस बीच सोमवार को देररात जंगली हाथियों के झुंड ने तहसील के पुराड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आनेवाले ग्राम येरकड़ी व आसपास परिसर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक मकान को ध्वस्त किया, तो वहीं खेत परिसर के धान की फसलों को भी तहस-नहस कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग समेत राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह में येरकड़ी गांव में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। इस बीच वनविभाग ने नागरिकों से बेवजह जंगल न जाने की अपील की है। वर्तमान में जंगली हाथियों का लोकेशन डोंगरगांव के ही कक्ष में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। इस घटना से किसानों तथा नागरिकों में दहशत का माहौल है। यहां बता दें कि,ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले अनेक दिनों से अपना डेरा गोंदिया जिले के वनक्षेत्र में जमाया था। इस बीच शनिवार की रात यह झंुड गोंदिया के राजोली-भरनोली परिसर से कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में दाखिल हुआ। रविवार की रात से हाथियों के झुंड ने अपना डेरा क्षेत्र के कोटलडोह वनों में जमाया। जबकि सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने पुराड़ा वन परिक्षेत्र के डोंगरगांव के कक्ष क्रमांक 240 में प्रवेश किया। इस कक्ष क्रमांक के येरकड़ी गांव में रहनेवाले ब्रिजलाल नैताम नामक व्यक्ति के मकान का एक हिस्सा पूरी तरह ढहा दिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। जंगली हाथियों का झुंड परिसर में दाखिल होने की खबर मिलते ही ब्रिजलाल का पूरा परिवार घर छोड़कर अन्य लोगों के घरों में पनाह लेने की जानकारी मिली है। वहीं मकान को ध्वस्त करने के बाद हाथियों ने गांव से सटे खेतों में प्रवेश किया। किसान पुंडलिक गुरनुले के खेत में पहुंचकर हाथियों ने धान की सारी फसलों को रौंद दिया। जिसमें किसान गुरनुले की सारी फसल तहस-नहस होकर भारी नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News