इलेक्ट्रानिक स्कूटी में आग लगने से घर में रखी सामग्री जलकर राख

चार्जिंग में लगाने के बाद लगी आग

Anita Peddulwar
Update: 2023-07-22 14:45 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगोली । हिंगोली शहर के आजम कॉलोनी परिसर में इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटी में अचानक आग लग जाने से घर में रखे फ्रिज, टीवी सहित गृहस्थी का पूरा सामान खाक हो गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कलमकोंडा निवासी और वर्तमान में हिंगोली शहर के आजम कॉलोनी निवासी शेख अफरोज शेख हबीब ने हाल ही में इलेक्ट्रानिक स्कूटी क्रमांक एमएच 38 एई 5141 खरीदा है। हमेशा की भांति शनिवार की सुबह 4 बजे शेख अफरोज ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग के लिए बिजली के स्विच से जोड़ दिया। सुबह सात बजे चार्जिंग का वायर निकालने के बाद शेख अफरोज अपने घर में काम करने लगे तभी अचानक ही इलेक्ट्रिक स्कूटी  से धुंआ निकलने लगा। स्कूटी की बैटरी में आग दिखाई देने पर अफरोज तुरंत ही अपने बच्चो को घर से बाहर लेकर आ गया। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक स्कूटी की आग न रौद्र रुप धारण कर लिया और घर में रखे फ्रिज, टीवी, पानी की टंकी आदि वस्तुओं को चपेट में ले लिया। किसी तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी, दुर्घटना में शेख फिरोज का 52 हजार रुपए का सामान जलने से नुकसान हो गया। जानकारी मिलते ही हिंगोली शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक विकास पाटील, हवलदार संजय मार्के, अशोक धामणे धनंजय क्षीरसागर ने जाकर पंचनामा किया।

Tags:    

Similar News