नागनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर में दरवाजा के नीचे दबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

नागनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर परिसर में हुई दुर्घटना

Anita Peddulwar
Update: 2023-07-25 09:01 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगोली । हिंगोली जिले के औंढा नागनाथ कस्बे में स्थित आठवें ज्योर्तिलिंग नागेश्वर मंदिर परिसर में लगे लोहे का एक भारी भरकम दरवाजा बालक के शरीर पर गिर जाने से बालक की मृत्यु हो गई।  घटना 25 जुलाई की सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेश्वर मंदिर परिसर में पूर्व दिशा में प्रवेश द्वार है। शाम होते ही इस प्रवेश व्दार को बंद कर दिए जाने से सामान्यता इस परिसर में आवाजाही कम रहती है इसी कारण हमेशा ही परिसर में छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। पूर्व दिशा के प्रवेश व्दार के सामने टिन का शेड बनाया गया है, जिस पर लोहे का जालीदार दरवाजा लगाया गया है, जो बंद रहता है। मंगलवार की सुबह 12 वर्षीय सोमनाथ अरुण पवार ( निवासी औेढा नागनाथ) परिसर में खेल रहा था।

सोमनाथ ने खेलते - खेलते लोहे के दरवाजे पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन अचानक ही दरवाजा टूट गया और सोमनाथ नीचे गिर पड़ा और उस पर लोहे का भारी-भरकम दरवाजा भी गिर पड़ा। लोहे के दरवाजे के भार से दबकर सोमनाथ गंभीर रुप से जख्मी हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही औंढा नागनाथ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गणपत राहिरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अफसर पठाण ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई, गंभीर रुप से घायल सोमनाथ को सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। कक्षा दूसरी में पढ़ रहा सोमनाथ अपने परिवार का एकमेव पुत्र था, अपने इकलौते पुत्र को खोने से पवार परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Tags:    

Similar News