जबलपुर: थोड़ी सी बारिश-हवा में घंटों बंद रही बिजली, परेशान हुए लोग

  • कई स्थानों पर आए फाॅल्ट, सुधारने में जुटा रहा अमला
  • सिविक सेंटर आदि जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली की आपूर्ति बंद रही
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई घंटों तक बंद रही।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 12:41 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थोड़ी सी बारिश और हवा चलने के कारण बुधवार की शाम मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई घंटों तक बंद रही। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार पूर्व संभाग में मरियम माता चौक के पास 11 केवी का केबल फट जाने के कारण सिविल लाइन, पचपेढ़ी, इंदिरा मार्केट के आगे का पूरा क्षेत्र अँधेरे में डूब गया। इसी तरह पश्चिम संभाग के नागरथ चौक, सिविक सेंटर आदि जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली की आपूर्ति बंद रही।

दक्षिण संभाग के बिलहरी-तिलहरी, धनवंतरी नगर आदि जगहों पर व विजय नगर संभाग में भी कई जगहों पर बिजली बंद होने की शिकायतें लोगों द्वारा की गईं। वहीं उत्तर संभाग में भी अमखेरा, अधारताल व रांझी के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं पूर्व संभाग के विनोबाभावे सब स्टेशन के पास मंगलवार रात लगभग पौने 12 बजे ऑटो रिक्लोजर फट गया। जिस कारण बर्न कम्पनी, काँचघर, घमापुर, समीक्षा टाउन, चाँदमारी, नारायण चौक, सिद्धबाबा, बल्दीकोरी की दफाई, चुंगीचौकी, काँचघर पुलिस लाइंस स्थित कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई।

उमस के कारण उपभोक्ता परेशान हुए। गर्मी ने लोगों को हलाकान कर डाला। जिस कारण सभी घरों से बाहर निकल आए। मामले की जानकारी विद्युत महकमे के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद उसे बदलने का कार्य शुरू किया गया और रात लगभग पौने दो बजे आपूर्ति शुरू हो सकी। इसके अलावा रामपुर क्षेत्र में सुबह चार बजे ट्रांसफाॅर्मर जल गया, जिसके चलते इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई।

Tags:    

Similar News