...कांग्रेस नेता को मिली धमकी, भाजपा प्रत्याशी के भाई पर आरोप

पुलिस से शिकायत कर 24 घंटे में गिरफ्तार करने की माँग

Abhishek soni
Update: 2023-11-13 17:45 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। कांग्रेस नेता ने बरगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के भाई पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि सोमवार की सुबह उन्हें फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेसजनों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस के अनुसार कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने एक शिकायत देकर आरोप लगाया है िक भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह के भाई गोलू सिंह ने उन्हें सुबह के समय मोबाइल पर कॉल कर गोली मारने की धमकी दी है। इसके पश्चात पीडि़त ने अपनी शिकायत में यह चेतावनी भी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बेलखेड़ा जाकर प्रदर्शन करेंगे। इस पर पुलिस ने उन्हें जाँच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपते समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर िसंह अन्नू, सम्मति सैनी, दिनेश यादव, मदन लारिया, रोहित यादव व अन्य उपस्थित रहे।

चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रत्याशी पर हमला

पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम डूडी में चुनाव प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब चुनाव प्रचार चल रहा था तभी कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में जहाँ बसपा प्रत्याशी तान सिंह बाल-बाल बच गए तो वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष को सिर में चोटें आ गयीं। इसके बाद उन्हें पाटन स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News