जबलपुर: बिजली के तारों से छेड़छाड़ न हो, ट्रांसफाॅर्मर से भी दूरी बनाएँ

  • पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने जारी किए निर्देश
  • ट्रांसफाॅर्मरों एवं उपकरणों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
  • पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बच्चों और मवेशियों का विशेष ध्यान रखें।

Safal Upadhyay
Update: 2024-05-07 09:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आम लोगों को आगाह किया है कि आगामी दिनों में अंधड़, बारिश होगी और इस दौरान जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

इसलिए आमजन करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करें एवं बिजली लाइन तथा ट्रांसफाॅर्मर से उचित दूरी बना कर रखें। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत लाइन, ट्रांसफाॅर्मरों एवं उपकरणों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

आँधी-तूफान में खंभे, तार आदि टूटने पर इसकी सूचना तत्काल कंपनी के उपभोक्ता सेवा केंद्र के टोल-फ्री नं. 1912 पर एवं समीप के विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय में दें। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बच्चों और मवेशियों का विशेष ध्यान रखें।

मवेशियों को बिजली के खंभे, स्टे वायर इत्यादि से न बाँधें। कपड़े सुखाने के लिए जीआई तार अथवा रस्सी, सर्विस लाइन के पाइप या बिजली के खंभों का उपयोग न करें। इसमें करंट आने की संभावना बनी रहती है।

Tags:    

Similar News