जबलपुर: मेडिकल के सामने खुदी सड़क बनी एक्सीडेंटल प्वाॅइंट

  • हर दिन हो रहे हादसे, फिर भी सुधार नहीं
  • जर्जर सड़क की वजह से होने वाले हादसों के कारण इस मार्ग पर आए दिन जाम के हालात बनते हैं।
  • ई-रिक्शा, ऑटो और दोपहिया इस गड्ढे में फँसकर आए दिन पलटते हैं।

Safal Upadhyay
Update: 2024-05-06 08:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से शास्त्री नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क का गड्ढा एक्सीडेंटल प्वॉइंट बन चुका है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चेम्बर भरने के बाद मिट्टी का भराव कर दिया गया था, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण गड्ढा काफी गहरा हो गया जिसके कारण पिसनहारी की तरफ से आने वाले वाहन इस गड्ढे में फँसकर या तो क्षतिग्रस्त होते हैं या दुर्घटनाग्रस्त।

लोगों का कहना है कि इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, पुलिस की तरफ से भी निगम में सुधार के लिए अधिकृत पत्राचार किया गया था, लेकिन आज तक सुधार नहीं किया गया।

आए दिन लगता है जाम

जर्जर सड़क की वजह से होने वाले हादसों के कारण इस मार्ग पर आए दिन जाम के हालात बनते हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा, ऑटो और दोपहिया इस गड्ढे में फँसकर आए दिन पलटते हैं।

Tags:    

Similar News