कलेक्ट्रेट घेरने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तीन दर्जन घायल

नई शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

Abhishek soni
Update: 2023-08-10 17:52 GMT


 



डिजिटल डेस्क जबलपुर। नई शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला के साथ छात्र संघ चुनाव की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियाँ भाँजीं। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के चलते पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए घंटाघर के सामने बैरिकेडिंग की थी। सिविक सेंटर से नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुँचे एनएसयूआई कार्यकर्ता अचानक बैरिकेडिंग तोडऩे का प्रयास करने लगे, जिसके कारण पुलिस ने काफी देर तक उन्हें रोकने का प्रयास िकया लेकिन स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर िदया जिसमें छात्र-छात्राओं समेत 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे व जिला अध्यक्ष सचिन रजक, सौरभ गौतम, करण तामसेतावार, अदनान अंसारी समेत 7 छात्रों को गंभीर चोटें पहुँचने के कारण िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया है।




 


वहीं छात्रों के हंगामे को रोकने के दौरान विजय नगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर व कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता, एसआई अनिल गौर समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है िक छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए लगातार समझाया जा रहा था, कई बार चेतावनी देने के बाद जब एनएसयूआई कार्यकर्ता बेकाबू हुए तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई है, जिसके आधार पर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने और हंगामा करने वालों के िखलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और पटवारी परीक्षा समेत कई बड़े घोटाले सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, जिससे जनता परेशान हो चुकी है। प्रदेश सरकार के फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए एनएसयूआई लगातार आवाज उठा रही है, िजसे दबाने के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस छात्रों को अपराधियों की तरह पीट रही है। इस प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विधायक िवनय सक्सेना, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, शशांक दुबे, समर्थ अवस्थी, सक्षम गुलाटी,पिंकी मुदगल, देविका पटेल, इमरान मंसूरी, रिजवान अली कोटी व अन्य उपस्थित रहे।

एसपी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस

एनएसयूआई के छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के िवरोध में कांग्रेस पार्टी शुक्रवार की शाम 4 बजे एसपी कार्यालय का घेराव कर दोषी पुलिस कर्मियों के िखलाफ ज्ञापन सौंपेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महापौर जगत बहादुर िसंह अन्नू ने बताया िक इस प्रदर्शन में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल समेत सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News