जबलपुर: जनसुनवाई कलेक्ट्रेट में पहुँचीं दर्जनों शिकायतें

छात्रा ने कहा- प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष करती हैं अभद्रता

Safal Upadhyay
Update: 2023-10-04 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

हाेमसाइंस कॉलेज की प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष पर एमएससी की एक छात्रा ने यह आरोप लगाया कि माँग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँची एमएससी की छात्रा मेघा गोल्हानी ने बताया कि वह अंतिम वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा है। तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट होने के कारण पुनर्मूल्यांकन का आवेदन दिया था। इसके बाद से ही विभागाध्यक्ष ने दबाव बनाना शुरू किया कि आवेदन वापस लिया जाए और परिणाम से संतुष्ट हूँ यह लिखकर दिया जाए। इसकी शिकायत जब प्राचार्य से की तो उन्होंने भी मेरे परिजनों से ऊँची आवाज में बात की और विभागाध्यक्ष का ही पक्ष लिया।

मकान पर कर रहे कब्जा

ग्वारीघाट झंडाचाैक निवासी तीन बहनों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि उनके मकान पर कुछ लोगों की नजरें हैं और वे उसे कब्जाने के लिए बहनों को परेशान कर रहे हैं। मीना गौड़, ममता और वीरा गौड़ ने बताया कि उनके पिता महंगू गौड़ का निधन हो गया है और मकान के कागजात हम तीनों बहनों के नाम पर हैं, लेकिन कुछ लोग मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं। कलेक्ट्रेट में दर्जनों शिकायतें पहुँचीं।

Tags:    

Similar News