जनसुनवाई : महिला ने लगाई गुहार, आये 163 आवेदन, ननि में 23 शिकायतें

पटवारी लगवा रहा चक्कर, नहीं कर रहा बटांकन

Safal Upadhyay
Update: 2023-05-17 08:43 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में चैनाबाई पति धनीराम कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शारदा नगर रांझी में रहती है और उसकी जमीन ग्राम पिपरिया पनागर में है। बटांकन के लिए 3 साल पहले से आवेदन दिया गया है लेकिन आवेदन को निरस्त कर दिया गया। कई बार चक्कर काटे लेकिन पटवारी सुनवाई ही नहीं करता है। इस मामले में अपर कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्रवाई के लिए तहसीलदार पनागर को मार्क किया है।

अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व श्रीमती विमलेश सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये 163 नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और कई का तत्काल निराकरण भी कराया गया। मुख्य रूप से अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने, बिजली, राशन कार्ड, सीमांकन, नामांतरण, विस्थापन, पट्टा प्रदाय करने, बीपीएल कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन थे।

प्रधान आरक्षक ने देहदान का संकल्प लिया

सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक भूरेलाल अर्जुनवार निवासी न्यू शास्त्री नगर ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती विमलेश सिंह को मरणोपरांत देहदान संकल्प पत्र भरकर सौंपा। अपर कलेक्टर ने कहा कि इस दुनिया में देहदान से बढ़कर कोई दान नहीं है।

Tags:    

Similar News