ककरहटी: ककरहटी चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Sanjana Namdev
Update: 2023-10-16 09:45 GMT

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। विधानसभा निर्वाचन व आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी ककरहटी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जी.एस. वाजपेयी के द्वारा नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में नवरात्रि व आगामी त्यौहारों को मनाने की अपील की। उनके द्वारा कहा गया कि चूंकि विधानसभा निर्वाचन के चलते प्रदेश सहित जिले में आचार संहिता लागू है ऐसे सभी लोग उसका पालन करें। जहां-जहां पण्डालों में देवी प्रतिमायें विराजमान है वहां साउण्ड सिस्टम अथवा अन्य कार्यक्रम बिना वैध अनुमति के न करें। दशहरे के दिन सभी देवी प्रतिमाओं का विसर्जन वृंदावन बांध में किया जायेगा। विसर्जन स्थल की सारी व्यवस्था नगर परिषद करेगी। बैठक मे समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी, सलीम मोहम्मद, गजराज सिंह, विनय पाण्डेय, पार्षद महेंद्र यादव, रऊफ मोहम्मद, उमा यादव, लखन सिंह यादव, राजकुमार पाण्डेय, पुलिस चौकीं से प्रधान आरक्षक इंदल सिंह, सुनील पाण्डेय, आरक्षक शैलेंद्र, दीपक, सुरेश रैकवार सैनिक सहित दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News