मंडला: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान- जब तक भाजपा की सरकार तब तक लाड़ली बहना योजना

राजराजेश्वरी वार्ड के शक्ति केंद्र की बैठक में सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा...कांग्रेस आई तो ना लाड़ली बचेगी ना बहना

Safal Upadhyay
Update: 2023-10-19 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क,मंडला।

गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंडला के राजराजेश्वरी वार्ड में शक्ति केंद्र की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता हर मतदाता के पास जाएं और केंद्र तथा राज्य की योजनाएं उन्हें समझाएं, उन्होने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरी लाड़ली बहनों मेरी बहनाओं से कह देना कि जब तक भारती जनता पार्टी की सरकार है, तभी तक लाड़ली बहना योजना है, अगर कांगे्रस आ गई, तो ना लाड़ली बचेगी ,ना बहना बचेगी। सबसे पहले वो अपनी योजना ही बंद करेंगे। अभी तो वो (कांग्रेस) परेशान है और वो कह रहे है कि शिवराज कहता है कि हम चुपके से पैसा डाल देंगे,हम चुपके से पैसा काये, डंके भी चोट पर डालेगे और 1250 से बढाकर सीधे 3 हजार तक करेगें। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि इन सब चीजों को लेकर हमें सीधे जनता के बीच जाना पड़ेगा। मतदाताओं के बीच हम चले गए, उनके साथ बैठे तो क्या हमसे कोई दूर रह पाएगा क्या। कांग्रेस ने तो कुछ किया नही, उन्होने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपना-अपना बूथ संभाल ले सब, बूथ जीते तो चुनाव जीते। यहां कार्यकर्ताओं को सीएम ने बूथ विजय प्रतिज्ञा दिलाई।

राजराजेश्वरी मंदिर में किया पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 2 बजे महाराजपुर हैलीपेड से राजराजेश्वरी वार्ड स्थिति मॉ राजराजेश्वरी के मंदिर में माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होने माता का पूजन अर्चन किया है। मंदिर परिसर में बहनों ने प्रदेश के मुखिया का फूलों से स्वागत किया। यहां मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं से सीएम पर पुष्प वर्षा की है।

Tags:    

Similar News