अचानक पहुंचे: अतिरिक्त आयुक्त ने डंपिंग यार्ड का किया औचक निरीक्षण

घनकचरा संकलन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-04 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घनकचरे में पत्थर, मिट्टी की मिलावट कर वजन बढ़ाने की शिकायतों के बीच मनपा अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल अचानक भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड पहुंचने पर खलबली मच गई। डंपिंग यार्ड में डाले गए कचरे का निरीक्षण किया। घनकचरा संकलन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की संबंधितों को चेतावनी दी। इस अवसर पर घनकचरा प्रबंधन विभाग प्रमुख डॉ. गजेंद्र महल्ले, सार्वजनिक स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख श्वेता बैनर्जी, नगर रचना विभाग उपसंचालक प्रमोद गावंडे उपस्थित थे।

किसी तरह का समझौता न हो : अतिरिक्त आयुक्त ने घनकचरा वजन काटे का निरीक्षण किया। भांडेवाड़ी में कचरे पर किए जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली। कचरे का बायोमाइनिंग कर जमीन समतल करने की प्रक्रिया पर समाधान व्यक्त किया। कचरे पर प्रक्रिया कर पर्यावरण पूरक निपटारा करने लगाए गए सुसबीडी प्रकल्प में ज्यादा से ज्यादा करने पर प्रक्रिया कर बायोगैस, कम्पोस्ट, आरडीएफ उत्पादन तैयार करने की प्रक्रिया को गति देने की सूचना की। काम में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करने के संबंधितों को निर्देश दिए।

 

Tags:    

Similar News