- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंबाझरी बांध के खतरे से बचने के लिए...
महाराष्ट्र, नागपुर समाचार, nagpur samachar, nagpur news in hindi, nagpur news, nagpur hindi news, nagpur latest news, nagpur breaking news, latest nagpur news, nagpur city news, नागपुर न्यूज़, nagpur News Today, nagpur News Headlines, nagpur Local News,: अंबाझरी बांध के खतरे से बचने के लिए बरसात से पहले मजबूतीकरण के काम पूरा करें
- अंबाझरी बांध के खतरे से बचने के लिए उपाय योजना पर अमल
- मजबूतीकरण का काम अंतिम चरण में
- जलसंपदा विभाग को अत्यावश्यक निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर । बरसात के मौसम में अंबाझरी बांध के खतरे से बचने के लिए बरसात से पहले मजबूतीकरण के काम पूरे करने के विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने निर्देश दिए। अंबाझरी बांध की सुरक्षा के लिए अदालत के आदेश पर अमल करने विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। बुधवार को समिति की 6वीं बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय आयुक्त सहभागी हुई।
बांध के मजबूतीकरण की उपाययोजना के पहले चरण के बाद दूसरे चरण में 12 हजार क्यूबिक मीटर पर मिट्टी डालकर मजबूतीकरण का काम अंतिम चरण में है। उसे बरसात से पहले पूरा करने के जलसंपदा विभाग को निर्देश दिए।
निर्माण कार्य जारी : बांध के ओवर फ्लो से निकलनेवाला अतिरिक्त पानी बहकर जाने के लिए नए पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस दरमियान विद्युत लाइन सुरक्षित रहने की दृष्टी से लोककर्म विभाग और महावितरण से समन्वय स्थापित करने की सूचना दी गई। बरसात से पहले काम पूरा करने व यातायात व्यवस्था का योग्य नियोजन करने की निर्देश दिए। बांध के प्रवाह में बाधा डालनेवाले अतिक्रमण तत्काल हटाने, नाग नदी की गहराई और चौड़ाई के काम, नाले सफाई आदि कामों को गति देकर पूरे करने के निर्देश दिए।
काम की प्रगति का नियमित जायजा : इस दौरान बिदरी ने बताया कि अंबाझरी बांध के मजबूतीकरण के काम की प्रगति का नियमित जायजा लेकर समिति की ओर से हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जा रही है। बैठक में समिति सचिव तथा मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, सदस्य जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, जलसंपदा विभाग मुख्य अभियंता पी. के. पवार, मनपा अधीक्षक अभियंता श्वेता बैनर्जी, उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी, महामेट्रो रेल, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, लोककर्म, आपदा प्रबंधन कक्ष के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   16 May 2024 8:25 AM GMT