उपलब्धि: रजिस्ट्रार परीक्षा में चमके महाज्योति के विद्यार्थी

8 विद्यार्थियों का सब रजिस्ट्रार एवं 7 का एसटीआई पद पर चयन

Anita Peddulwar
Update: 2023-12-27 10:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमपीएससी के सब रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए राज्य में 12 साल बाद परीक्षा हुई है। सब रजिस्ट्रार के पद पर महाज्योति के 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसी तरह महाज्योति के 7 विद्यार्थियों का चयन राज्य कर निरीक्षक (एसटीआई) के पद पर हुआ है। 

एमपीएससी द्वारा सब रजिस्ट्रार पद के लिए हुई परीक्षा में 35 सीटें ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए थीं। महाज्योति के तहत ज्ञानदीप एकेडमी के 8 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा राज्य कर निरीक्षक (एसटीआई) परीक्षा में 77 पदों के लिए ओबीसी वर्ग की 36 सीटें थीं। इसमें एकेडमी के 7 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। महाज्योति की तरफ से आेबीसी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने बताया कि शिक्षा आपके सपनों की कुंजी है। इसके बाद ही भविष्य में सफल करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। 'महाज्योति' विद्यार्थियों को सरकारी सेवा में उचित अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है। प्रशिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों को स्टाइफंड भी दिया जाता है। महाज्योति के अध्यक्ष एवं अन्य पिछड़ा-बहुजन कल्याण विभाग के मंत्री अतुल सावे ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।

Tags:    

Similar News