नौकरी का झांसा :: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक से 2 लाख की ठगी

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर चूना लगाया

Anita Peddulwar
Update: 2023-11-29 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक सहित कई लोगों को आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर चूना लगा दिया।  बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है।

प्रकरण में कई लोग लिप्त होने की आशंका : जरीपटका में नागार्जुन कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रवींद्र हुमने (59) की आरोपी सुधीर चाफले (50), वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील के लाेखंड़ी निवासी से पहचान हुई। उस समय विधायक निवास में हुई औपचारिक चर्चा में सुधीर ने रवींद्र को बताया की उसकी विविध सरकारी विभागांे के आला अफसरों से अच्छे संबंध है। सुधीर विविध राजनीतिक दलों के नेताओं से जुड़ा रहा है। उनका ही नाम लेकर वह नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगता रहा है। इससे अनभिज्ञ रवींद्र, सुधीर के झांसे में आ गया और अपने बेटे को विन विभाग अथवा वेकोलि में नौकरी लगाने के लिए 2.10 लाख रुपए दिए, लेकिन उसेअभी तक नौकरी नहीं िमली है। यह बात 1 अगस्त 2017 से 18 अगस्त 2023 के बीच की है। मामला थाने पहुंचा। मंगलवार को प्रकरण दर्ज िकया गया। प्रकरण में और लोग लिप्त होने की आशंका है।

Tags:    

Similar News