फ्रॉड: अनाज बिक्री में नागपुर के व्यापारी को 30.75 लाख रुपए की चपत

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2023-11-14 07:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनाज खरीदी-बिक्री में शहर के व्यापारी को कर्नाटक और बंगलुरु के तीन व्यापारियों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी। आरोपी व्यापारियों के खिलाफ रविवार को गणेशपेठ थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। उनकी गिरफ्तारी होना बाकी है।

माल खरीदने के बाद नहीं दी रकम

राहुल रेसीडेंसी नामक इमारत में अनाज व्यापारी ललित गणेश राजपूत (48) का एसआर इंटरप्राइThree people from Karnataka and Bangalore duped a businessman of lakhs of rupees while buying and selling grains.ख 75 हजार रुपए में गेहूं और चावल खरीदने का सौदा िकया। माल खरीदते वक्त आरोपियों ने खाते में रकम जमा करने का वादा िकया, लेकिन अनाज भेजने के इतने दिनों बाद भी आरोपियों ने अभी तक अनाज की रकम नहीं दी है। रकम मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। रकम को लेकर कई बार उनमें विवाद हुआ। अंतत: मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर रविवार को प्रकरण दर्ज िकया गया।

Tags:    

Similar News