पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे रीवा-सतना के हिस्ट्रीसीटरों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार

पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे रीवा-सतना के हिस्ट्रीसीटरों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-08 10:09 GMT
पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे रीवा-सतना के हिस्ट्रीसीटरों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । सीएम द्वारा अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने की चेतावनी के बाद जिला पुलिस एक्शन मूड में आ चुकी है। दो दिनों के भीतर बड़ी कार्रवाई ेकरते हुए पेट्रोल टंकी में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते करीब दर्जन भर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सतना व रीवा सहित जिले के शातिर अपराधी शामिल हैं। जिनके पास से 3 पिस्टल, 3 कट्टे एवं 11 जिंदा कारतूस, 20.5 किलो गांजा व एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि इनमें से कईयों का रेत व कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्तता रही है।एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जघन्य अपराधी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। संभाग का बड़ा हथियार तस्कर ललवा कचेर निवासी सतना इसी वारदात के लिए अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के लिए आने वाला है और कुछ अपराधी बाहर के जिलों से अपने साथ लाएगा। पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरतते हुए जिले की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस द्वारा की गई दबिश के क्रम में थाना सोहागपुर, बुढ़ार व कोतवाली ने कई अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार किये गए हैं।
फायर कर भागने का प्रयास
बस स्टैण्ड के पास स्थित टंकी को लूटने की योजना बनाने की सूचना पर सोहागपुर पुलिस ने दबिश दिया तो आरोपी आरजू खान व सोनू साहू ने कट्टे से पुलिस की ओर फायर कर भाग निकले। बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।  वहीं ललवा कचेर उर्फ  विजय सिंह तोमर 60 वर्ष निवासी नागौद सतना, सद्दाम अली 25 वर्ष निवासी पुट्टीवाड़ा शहडोल, प्रतीक सिंह बघेल 25 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, घनश्याम तोमर 34 वर्ष निवासी उमरिया, सूर्यकांत 34 वर्ष निवासी लालपुर बुढ़ार, आरजू खान 26 वर्ष निवासी सिंहपुर रोड, सोनू साहू 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला को गिरफ्तार किया। 7 अपराधियों के खिलाफ  धारा 399, 402, 307 भादवि तथा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मौके से जीप क्रमांक एमपी 16 बी 2753 को भी बरामद किया गया। 

 

Tags:    

Similar News