दिसंबर तक सिकंदराबाद-बरौनी के बीच वाया नागपुर 10 विशेष ट्रेन

दिसंबर तक सिकंदराबाद-बरौनी के बीच वाया नागपुर 10 विशेष ट्रेन

Tejinder Singh
Update: 2019-11-15 16:57 GMT
दिसंबर तक सिकंदराबाद-बरौनी के बीच वाया नागपुर 10 विशेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों में दिन-ब-दिन यात्रियाें की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत का केंद्र शहर हाेने के कारण नागपुर से प्रतिदिन चारों दिशाओं में लाखों यात्री यात्रा करते हैं। इसलिए वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और प्रतीक्षा सूची को ध्यारन में रखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्याह 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी के बीच वाया बल्लाररशाह और नागपुर 10 साप्ताहिक स्पे शल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में कुल 23 कोच रहेंगे, जिसमें 1 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित, 10 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर कोच रहेंगे।

07009 सिकंदराबाद-बरौनी 

यह विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन (सोमवार) बल्लाररशाह आगमन 4.30, प्रस्थाान 04.40 बजे, नागपुर आगमन 07.50, प्रस्थासन 08.00 बजे करेगी। पश्चात तीसरे दिन (मंगलवार) 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी।

07010 बरौनी-सिकंदराबाद

यह विशेष ट्रेन बरौनी से 4 दिसंबर से 1 जनवरी-2019 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन (गुरुवार) को नागपुर आगमन 13.40, प्रस्था्न 13.50 बजे, बल्ला रशाह आगमन 17.00, प्रस्थाीन 17.15 बजे होगा। सिकंदराबाद गुरुवार को ही 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।


ट्रेन का स्टॉपेज

इस ट्रेन का स्टॉपेज काजीपेठ, रामागुंडम, मंचेरियाल, सिरपुर कागज नगर, बल्लांरशाह, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह, पारसनाथ, कोडेरमा, गया, नवदाह, किउल, जमालपुर, मोंघीर, साहिबपुर कमाल एवं बेगुसराई रहेगा।
 

एलटीटी-टाटानगर ट्रेन रद्द

वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बिसरा यार्ड में 26 नवंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मध्य रेल नागपुर मंडल से होकर चलने वाली गाडियां रद्द की गई हैं। गाड़ी क्र.-22885 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस 16, 19 एवं 23 नवंबर को रद्द की गई है। गाड़ी क्र.-22886 टाटा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस 17, 21 एवं 24 को टाटा से चलने वाली गाड़ी रद्द की गई है।

Tags:    

Similar News