दमोह: 18 मरीजो ने जीती कोरोना से जंग अब तक 1745 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर कोरोना से पा चुके हैं निजात

दमोह: 18 मरीजो ने जीती कोरोना से जंग अब तक 1745 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर कोरोना से पा चुके हैं निजात

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-20 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दमोह। दमोह यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 1745 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुये। इनमे जबेरा कोविड केयर सेंटर से 01, पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर से 02, हटा कोविड केयर सेंटर से 03, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 05 एवं डीसीएचसी वार्ड से 02 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घर को रवाना हुये। इसी प्रकार 05 अन्य योद्धा डिस्चार्ज हुये हैं। इस अवसर पर विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए एक कोरोना योद्धा ने कहा यहां की व्यवस्था बहुत बढिया है, खाना-पीना, दवाई, मेडिकल सब अच्छा हैं, दिन में 3 बार जाँच होती हैं, इससे हम सब संतुष्ट हैं, हमे अब अच्छा लग रहा हैं, कोई तकलीफ नही हुई।

Similar News