जनसम्पर्क संचालनालय को एएफबीडी ग्रुप द्वारा 2 सेनिटाइजर मशीन भेंट

जनसम्पर्क संचालनालय को एएफबीडी ग्रुप द्वारा 2 सेनिटाइजर मशीन भेंट

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-11 07:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के विकास के लिए काम कर रहे एयर-कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) ग्रुप द्वारा आज जनसम्पर्क संचालनालय में दो हैंड सेनिटाइजर मशीन मुहैया कराईं गयीं। इस मौके पर टीम एएफबीडी सदस्यों के साथ इंग्लैंड से इन दिनों भोपाल आये संस्था संपादक आबिद फारूकी ने जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुदाम खाड़े से मुलाकात कर उन्हें सेनिटाइजर मशीन भेंट की और तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। श्री सुदाम खाड़े ने एएफबीडी संस्था द्वारा विभिन्न समाज-सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भोपाल के विकास के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों में हरसंभव मदद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा हाल ही में संभागायुक्त कार्यालय भोपाल और एयरपोर्ट पर हैण्ड-सेनिटाइजर मशीन मुहैया कराई गयी। हाल ही में संस्था द्वारा ब्रिटेन में फंसे ज़रूरतमंद मध्यप्रदेश के भारतीय प्रवासी की मदद की गयी, जिसके चलते वे अपने परिवार सहित स्वदेश लौट रहे हैं। इस मौके पर एएफबीडी के आबिद फारूकी के साथ उपेंद्र सिरोथीआ, नीरज सिंघल और अनवर खान मौजूद थे।

Similar News