रायफल क्लब के 2 शूटर भारतीय टीम चयन प्रक्रिया में चयनित

वाशिम रायफल क्लब के 2 शूटर भारतीय टीम चयन प्रक्रिया में चयनित

Tejinder Singh
Update: 2021-12-17 12:25 GMT
रायफल क्लब के 2 शूटर भारतीय टीम चयन प्रक्रिया में चयनित

डिजिटल डेस्क, वाशिम। गत 1 से 4 दिसम्बर के बीच दिल्ली में सम्पन्न 64वीं 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में वाशिम रायफल क्लब की जानवी विद्याधर मानतकर ने 532 अंक लेकर युथ व सब-युथ आयुवर्ग में वाशिम जिले से 14 वर्ष की आयू में ही आंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के लिए भारतीय टीम की होनेवाले चयन प्रक्रिया के चयन पक्का किया । इसी प्रकार 3 से 10 दिसम्बर की समयावधि में भोपाल में सम्पन्न 64 वी 10 मीटर एअर रायफल शूटिंग स्पर्धा में वाशिम के क्षितिज कैलास राऊत ने 604.2 अंक हासिल किए । इस कारण जूनियर आयुवर्ग में आंतरराष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा के लिए भारतीय टीम की होनेवाली चयन प्रक्रिया के लिए उसका चयन हुआ है । इसके अलावा ऋषभ अजय ढवले केवल 7 माह के अभ्यास में ही 590.7 अंक लेकर युथ व सब-युथ आयूवर्ग में 3 से 10 दिसम्बर को भोपाल में सम्पन्न 64वीं 10 मीटर एअर रायफल शूटिंग स्पर्धा में राष्ट्रिय रायफल शूटिंग स्पर्धा व रेनानशाट के लिए चुना गया तो अरहंत अरविंद घुगे भी 14 माह के अभ्यास में ही 588.6 युथ व सब-युथ आयुवर्ग में 3 से 10 दिसम्बर को भोपाल में सम्पन्न 64वीं 10 मीटर एअर रायफल शूटिंग स्पर्धा में होनेवाले राष्ट्रिय रायफल शूटिंग स्पर्धा व रेनानशाट के लिए चयनित हुआ । इन खिलाड़ियों की जिलेभर में प्रशंसा हो रही है । पहली मर्तबा ही वाशिम जिले के शुटर राष्ट्रिय शुटींग स्पर्धा में शामिल हुए है और बिना किसी उत्कृष्ठ शुटींग साहित्य के अचछा स्कोर कर आंतरराष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा के लिए होनेवाली भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया के लिए चुने गए । यह बड़ी खुशी की बात है । आगे भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वयं के आगे भी आंतरराष्ट्रीय शूटींग स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने की बात उन्होंने कही।

Tags:    

Similar News