कार चलाने का प्रशिक्षण देने आरटीओ में लगे 2 सिम्युलेटर

नागपुर कार चलाने का प्रशिक्षण देने आरटीओ में लगे 2 सिम्युलेटर

Tejinder Singh
Update: 2022-02-10 12:59 GMT
कार चलाने का प्रशिक्षण देने आरटीओ में लगे 2 सिम्युलेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (पूर्व) में कार चलाने का प्रशिक्षण देने तथा नियम व तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए 2 सिम्युलेटर लगाए गए हैं। इसका लाभ उन आवेदकों को मिल रहा है, जो लाइसेंस पाने के लिए आयोजित परीक्षा में किसी वजह से असफल रहे हैं। सिम्यूलेटर में कार चलाने का अभ्यास कर यह परीक्षार्थी तकनीकी ज्ञान पाने के साथ ही प्रादेशिक परिवहन विभाग की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी आसानी से हल करने में सक्षम बन रहे हैं। उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार ने बताया कि सिम्युलेटर पर अभ्यास के बाद व्यक्ति को सड़क पर व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कार चलाने में आसानी होती है, साथ ही चालक में आत्मविश्वास भी पैदा होता है। कार चलाने का लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक अनेक ओवदकों को इस तकनीक की मदद से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News