मंगलवार को आधी उपराजधानी रहेगी प्यासी, टैंकरों से भी नहीं होगी जलापूर्ति

पेंच में 24 घंटे का शटडाउन मंगलवार को आधी उपराजधानी रहेगी प्यासी, टैंकरों से भी नहीं होगी जलापूर्ति

Tejinder Singh
Update: 2022-03-27 13:26 GMT
मंगलवार को आधी उपराजधानी रहेगी प्यासी, टैंकरों से भी नहीं होगी जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा और ऑरेंज सिटी वॉटर (ओसीडब्ल्यू्) ने राजभवन स्थित 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन में बड़ी लीकेज को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राजभवन से बोरियापुरा मुख्य पाइप लाइन पर फ्लो मीटर लगाने का भी काम किया जाएगा। इसके लिए गोरेवाड़ा स्थित पेंच-1 जल शुद्धिकरण केंद्र में 24 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। शटडाउन मंगलवार 29 मार्च को सुबह 10 से बुधवार 30 मार्च की सुबह 10 बजे तक रहेगा। शटडाउन के कारण मंगलवारी जोन के राजभवन-सदर, राजभवन-राजनगर, गोधनी-गोरेवाड़ा, धंतोली जोन के  रेशमबाग जलकुंभ, हनुमान नगर जलकुंभ, वंजारी नगर जलकुंभ, वंजारी नगर (नवीन) जलकुंभ, गांधीबाग जोन के सीताबर्डी- फोर्ट जलकुंभ, सतरंजीपुरा जोन के बस्तरवाड़ी जलकुंभ, बोरियापुरा  मुख्य पाइप लाइन, वाहन ठिकाना और बोरियापुरा  जलकुंभ, धरमपेठ जोन के राजभवन-सीताबर्डी मुख्य पाइप लाइन क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित रहेगी। शटडाउन में लिए गए तकनीकी काम पूरा होने के बाद 30 मार्च को जलापूर्ति समयानुसार संबंधित क्षेत्रों में शुरू होगी। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। मनपा व ओसीडब्ल्यू ने नागरिकों से सहकार्य करने की अपील की है। 

ये काम किए जाएंगे 
-राजभवन (गवर्नर हाउस) स्थित 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन पर (बस बार पर) लीकेज की दुरुस्ती 
की जाएगी। 
-राजभवन से बोरियापुरा मुख्य पाइप लाइन पर फ्लो मीटर लगाया जाएगा। 
-पेंच-1 जल शुद्धिकरण केंद्र स्थित महत्वपूर्ण तकनीकी देखभाल और विद्युत दुरुस्ती के काम किए जाएंगे। 

मंगलवारी जोन : राजभवन-सदर, राजभवन-राजनगर, गोधनी-गोरेवाड़ा  पाइप लाइन से जुड़े क्षेत्र।
धंतोली जोन : रेशमबाग जलकुंभ, हनुमान नगर जलकुंभ, वंजारी नगर जलकुंभ, वंजारी नगर (नवीन) जलकुंभ।  
गांधीबाग जोन : सीताबर्डी- फोर्ट जलकुंभ के सभी इलाके। 
सतरंजीपुरा जोन : बस्तरवाड़ी जलकुंभ, बोरियापुरा  मुख्य पाइप लाइन, वाहन ठिकाना जलकुंभ, बोरियापुरा  जलकुंभ के सभी इलाके। 
धरमपेठ जोन : राजभवन-सीताबर्डी मुख्य पाइप लाइन पर निर्भर सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
 

 

 

Tags:    

Similar News