नशीली दवाओं के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सीरप जब्त

नशीली दवाओं के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सीरप जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-23 12:37 GMT
नशीली दवाओं के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सीरप जब्त



डिजिटल डेस्क शहडोल। कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली सीरप जब्त किया है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद विचारपुर तिराहा के पास पुलिस ने मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमजी 5599 को रोका। जिसमें सवार मो. जफर उर्फ  राजा 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19 नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी एवं आशिफ खान 25 वर्ष निवासी जानू कॉम्प्लेक्स के पास वार्ड नंबर 19 नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी की तलाशी ली गई। उनके कब्जे से 240 नग ऑनरेक्स कफ सीरप एवं मोटर सायकिल बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ये नशीली दवाइया आरोपी जिआउल हक के पास से लेकर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जिआउल हक 24 वर्ष निवासी ग्राम जुगवारी के घर दबिश देकर कब्जे से 480 नग ऑनरेक्स कफ सीरप बरामद की गई। जियाउल हक से पूछताछ करने पर बताया कि शिवा सिंह बघेल निवासी घरौला मोहल्ला द्वारा लाकर बिक्री करने हेतु नशीली दवाइयां दी गईं। जिस पर उक्त चारों आरापियों के विरूद्ध मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शिवा सिंह बघेल की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि. विजय सिंह बघेल, सउनि. राकेश बागरी, कामता प्रसाद पयासी, रामनारायण पाण्डेय, प्रआर. अरविन्द पयासी, विपिन बागरी, सुनील शर्मा, आर. मायाराम, हीरालाल एवं हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News