शहडोल जिले के 32 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त

शहडोल जिले के 32 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-24 08:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के शहडोल नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 24 शिवम् कॉलोनी शहडोल, वार्ड नंबर 16 पटेल नगर, पुराना बस स्टैंड पांडव नगर, वार्ड नंबर 22 नरसरहा, वार्ड नंबर 7 पंचायती मंदिर, वार्ड नंबर 32 दरभंगा चौक शहडोल, वार्ड नंबर 3 उमरिया कॉलोनी शहडोल, वार्ड नंबर 05 शिवम् कॉलोनी, वार्ड नंबर 16 घरौल्ला मोहल्ला, बल पुरवा रोड शहडोल, वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला, वार्ड नंबर 32 रेलवे कॉलोनी, वार्ड नंबर 10 प्रेस कॉलोनी शहडोल, वार्ड नंबर 32 रेलवे कॉलोनी, वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला शहडोल, वार्ड नंबर 16 पुलिस लाइन शारदा कॉलोनी, वार्ड नंबर 6 पांडव नगर, वार्ड नंबर 14 पुराना बस स्टैंड के पीछे, वार्ड नंबर 16 पटेल नगर शहडोल, वार्ड नंबर 16 एकता बिल्डिंग के पीछे, वार्ड नंबर 11 एमएलबी स्कूल के सामने, वार्ड नंबर 10 मेन रोड शहडोल, विकासखंड बुढार वार्ड नंबर 6 इमली टोला बुढार, फॉरेस्ट ऑफिस के पास बुढार ग्राम खमरिया बुढार, कमला नगर, गोरतरा, पेट्रोल पंप विकासखंड सोहागपुरे ग्राम दरौन विकासखंड जयसिंहनगर, ग्राम हिरवार विकासखण्ड ब्यौहारी, वार्ड नं. 08 ब्यौहारी सहित अन्य क्षेत्रों सहित कुल 32 स्थानों में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर लगे हुए समस्त प्रतिबंधों को 23 सितंबर 2020 की मध्य रात्रि से मुक्त किया गया है। कंटेनमेंट जोन को स्केलिंग डाउन करते हुए 4 मानको का पालन किया जाना अनिवार्य है। जिसमें 14 दिवस तक अन्य पॉजिटिव केसो का नही मिलना, समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारेंटाइन समय पूर्ण किया जाना। माइल्ड पॉजिटिव केस का 14 दिवस होम आइसोलेशन पूर्ण किया जाना एवं कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट किया जाना। जिसके तहत समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारंटाइन दिवस पूर्ण कर लिया गया एवं उक्त अवधि में स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी के मरीजो की जानकारी निरंक पाई गई। फलतः कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट शून्य है।

Similar News