घर में छिपाकर रखा था 495 लीटर मिट्टी तेल, आरोपी गिरफ्तार

घर में छिपाकर रखा था 495 लीटर मिट्टी तेल, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-27 15:49 GMT
घर में छिपाकर रखा था 495 लीटर मिट्टी तेल, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। घर में छिपाकर रखा 495 लीटर मिट्टी तेल को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने अवैध करोबार में लगे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन और नगदी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से मिट्टी तेल का अवैध करोबार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है।   इस संबंध में गोराबाजार थाना पुलिस ने बताया कि 26-9-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सलीम जावेद निवासी बजरंग कॉलोनी बिलहरी का अपने घर में ड्रमों एवं केनों में अवैध रूप से अधिक मात्रा में मिट्टी तेल बेचने हेतु रखा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से सलीम जावेद के घर दबिश दी, जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सलीम जावेद उम्र 50 वर्ष निवासी मद्रासी मंदिर के पास गोराबाजार हाल निवासी बजरंग कॉलोनी बिलहरी बताया।
आरोपी के घर की तलाशी ली तो पुलिस के  होश उड़ गए। आरोपी के आंगन में 2 ड्रम एवं 13 प्लास्टिक के केनों में कुल 495 लीटर मिट्टी तेल रखे मिला। 2 ड्रम एवं 13 केनो मे रखा 495 लीटर मिट्टी तेल, 1 खाली ड्रम, 1 लावा कम्पनी का मोबाईल, नगदी 14 हजार 930 रुपये  एवं परिवहन में प्रयुक्त आपे वाहन क्रमंाक एपी 20 एलएल 5382 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Tags:    

Similar News