नर्मदा में 5 डूबे, युवती व बालक का मिला शव , तीन युवकों की हो रही तलाश

नर्मदा में 5 डूबे, युवती व बालक का मिला शव , तीन युवकों की हो रही तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-12 13:03 GMT
नर्मदा में 5 डूबे, युवती व बालक का मिला शव , तीन युवकों की हो रही तलाश

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । कार्तिक पूर्णिका के अवसर पर नर्मदा तटों पर स्नान के लिए मेले जैसी स्थिति रही। इस दौरान जिले के अलग-अलग नर्मदा घाटों पर स्नान करने के दौरान गहराई में पहुंचने से एक युवती व बालक समेत 5 लोग डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा एक युवती व बालक का शव बरामद किया गया है। वहीं तीन युवकों की तलाश की जा रही है। मिली जानाकरी के अनुसार गाडरवारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की नदी में डूबे हैं। इनमें से दो के शव बरामद हुए हैं। वहीं बरमान में डूबे युवक का अभी तक पता नहीं चला है। इसी तरह बरमान के बरिया घाट में किनारे पर नाव पलटी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 
मिली जानकारी के अनुसार झिकौली घाट के समीप ग्राम खिरैटी निवासी रजनी पिता बसंत किरार उम्र 18 वर्ष तथा थाना पलोहा के अंतर्गत ग्राम थरैरी नर्मदा घाट मालपानी परिवार के नौ वर्षीय मासूम राघव पिता प्रशांत मालपानी निवासी शास्त्री वार्ड गाडरवारा की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों के शव मिल गए हैं। इसके अलावा थाना पलोहा के अंतर्गत नर्मदा नदी के नीलकुंड घाट पर कौडिय़ा निवासी राजकुमार पिता प्रहलाद नौरिया उम्र लगभग 22 साल, मनीष पिता जगदीश नौरिया उम्र लगभग 20 साल शक्कर नदी एवं नर्मदा नदी के संगम घाट पर डूब गए। वहीं रवि पिता पुरूषोत्तम पटैल 22 वर्ष निवासी सागर बरमान रेत घाट में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया। पुलिस द्वारा तीनों युवकों को तलाश किया जा रहा है।  समाचार लिखे जाने तक इनकी कोई जानकारी नहीं लगी है।
 

Tags:    

Similar News