नागपुर मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे, थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

नागपुर मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे, थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Tejinder Singh
Update: 2021-05-30 08:54 GMT
नागपुर मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे, थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर 31 मई को शुरू होंगे। वहां म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की जांच की जाएगी। केटी नगर अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल, पांचपावली सूतिकागृह, सदर रोग निदान केंद्र और पक्वासा आयुर्वेदिक अस्पताल में नए पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे। टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. प्रशांत निखाड़े ने मनपा के कोरोना वॉर रूम में डॉक्टर्स, नर्स तथा वैद्यकीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। मरीजों की स्क्रीनिंग के बारे में उनका मार्गदर्शन किया। महापौर दयाशंकर तिवारी ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोलने के बारे में मनपा प्रशासन को निर्देश दिए थे। पोस्ट कोविड केयर सेंटर में सेवा देने के लिए मनपा ने 10 डॉक्टर्स, नर्सेस तथा वैद्यकीय अधिकारियों की नियुक्ति की है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि, पोस्ट कोविड केयर सेंटर में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार चार दिन मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बुधवार और शनिवार को विशेषज्ञ डॉक्टर्स संदिग्ध मरीजों का मार्गदर्शन करेंगे। मनपा की सेवा का नागरिकों से लाभ उठाने का उन्होंने आह्वान किया।

थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

थाईलैंड के बौद्ध उपासक व उपासिका ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने यह कंसंट्रेटर विभागीय आयुक्त को सौंपा है। महाराष्ट्र उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले व उनकी पत्नी रोजाना कांबले के सहयोग से 5 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नागपुर को मिले हैं। पालकमंत्री ने कहा कि थाइलैंड से मिला दान मानवता की सेवा करने वाला है। इस तरह के सहयोग से सेवा कार्य का भाव बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन अमल कांबले ने किया। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, भंते विजय रक्षिता, अभिजीत वंजारी, प्रीतम बुलकुंडे, प्रफुल भालेराव, रवि वेखंडे, धर्मेश फुसाटे, नागेश बुरबुरे उपस्थित थे।

विधायक देशमुख की निधि से स्वास्थ्य उप केंद्रों को सैनिटाइजर तथा डिस्पेंसर मशीन का वितरण

कोरोना वायरस का प्रसार अब ग्रामीण  अंचल में भी हो रहा है। इसके  नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्रों में  मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उपकेंद्र के क्षेत्र में  प्राथमिक राहत मिलने के लिए विधायक अनिल देशमुख ने स्थानीय विकास निधि के तहत 18 सैनिटाइजर, डिस्पेंसर मशीनों के लिए धनराशि स्वीकृत कर मशीनें  उपकेंद्रों पर उपलब्ध करवाई। यह पहल जिप सदस्य सलिल देशमुख के अनुरोध पर मेटपांजरा जिला परिषद अंचल के पंजरा (काटे), गरमसुर, मेंढेपठार बाजार, रिधोरा सहित निर्वाचन क्षेत्र के 18 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सैनिटाइजर, डिस्पेंसर मशीन व सैनिटाइजर  मंजूर  कर पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पंस सदस्य संजय डांगोरे,  जयंत टालाटुले, नितीन ठवले, प्रशांत खंते, आकाश गजबे, बंडू राठोड़, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी शशांक  व्यव्हारे, स्वास्थ्य अधिकारी मानेकर, सरपंच दुर्गाताई चिखले, सरपंच वीजुताई सरवरे, उपसरपंच राजू चरडे, रुपेश बुरडकर आदि की उपस्थिति में गरमसुर उपकेंद्र पहुंच कर सैनिटाइजर तथा डिस्पेंसर  उपकरण वितरित किया।

लता मंगेशकर में बच्चों के लिए कोविड वार्ड का शुभारंभ

लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना रोड में बच्चों के लिए 40 बेड के कोविड उपचार वार्ड का शुभारंभ किया गया। वीएपीएम एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन नागपुर के अध्यक्ष रणजीत देशमुख के अमृत जन्मोत्सव यानी 75वें जन्मदिन पर रणजीत देशमुख ने वार्ड का उद्घाटन किया गया।  आशीष देशमुख ने बताया कि, अस्पतालमें आॅक्सीजन व अन्य सुविधाओं के साथ 240 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए है। 20 अत्याधुनिक आईसीयू बेड का समावेश है। तीसरी लहर में बच्चों व म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के लिए 40 नए बेड उपलब्ध कराए गए है। रणजीत देशमुख अमृत महोत्सव के माध्यम से स्वास्थ्य विषयक व सामाजिक कार्य चल रहे हैं। गांवों में नि:शुल्क रोग निदान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में रूपा देशमुख, एनकेपी सालवे वैद्यकीय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. काजल मित्रा, उप अधिष्ठाता डॉ. विलास ठोंबरे, लता मंगेशकर अस्पताल के प्रशासकीय संचालक डॉ. विकास धानोरकर, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. नितीन देवस्थले व अन्य उपस्थित थे।

पालीवाल सेवा मंडल का रक्तदान शिविर

पालीवाल सेवा मंडल, नागपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स लि. एवं लाइफ लाइन ब्लड बैंक का संयुक्त रक्तदान शिविर सेवा मंडल के कार्यालय में हुआ। उद्घाटन महापौर दयाशंकर तिवारी एवं सभापति सुनील हिरणवार ने किया। मंडल के अध्यक्ष वसंत पालीवाल, सचिव श्रीकृष्ण पालीवाल, महिला अध्यक्ष ममता पालीवाल, उप-कोषाध्यक्ष, उप सचिव पं. खुशालीराम पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेश पालीवाल, पूर्व महामंत्री आनंद पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, अमित पालीवाल ने महापौर का स्वागत किया। सफलतार्थ शिवनारायण पालीवाल, नागपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स लि. के अध्यक्ष विष्णु पचेरीवाला, सचिव तरुण निर्बाण, संचालक संजय पांडे एवं लाइफ लाइन के डाबरे तथा जेरीन वर्गीस ने विशेष योगदान दिया।

नि:शुल्क उपचार सेवा व दवाओं की मदद

पांचपावली स्थित जमात ए इस्लामिया के कोविड सेंटर में चिकित्सकों ने नि:शुल्क उपचार सेवा दी। साथ ही मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाओं की व्यवस्था की गई। नागपुर कांग्रेस व्यापारी सेल, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी योगदान दिया। डॉ. नईम नियाजी, डॉ. तौसिफ व डॉ. उमर ने उपचार सेवा दी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में युवक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कुणाल पुरी ने प्रमुखता से योगदान दिया। श्रीकांत ढोलके, आशीष दीक्षित, तनवीर अहमद, निशा खान, अफजल शाह, अश्विन धनविजय, मोहसीन खान, आकाश चौरिया, संदीप देशपांडे, सम्यक वालके आदि उपस्थित थे।

53 लोगों ने किया रक्तदान

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा उमरेड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 53 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें गडकरी के माध्यम से 2 मिनी वेंटिलेटर मशीन विधानसभा के पूर्व विधायक सुधीर पारवे ने  उपविभागीय अधिकारी प्रमोद कदम, पुलिस उपअधीक्षक भीमराव तेले, पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे के समक्ष वैधकीय अधीक्षक उमरेड खानन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगराध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया, जयकुमारजी वर्मा, दिलीप सोनटक्के, डॉ. शिरीष मेश्राम, डॉ. मुकेश मुदगल, आदर्श पटले, प्रदीप चिंदमवार, रोहित पारवे, राहुल गायधने, पंकज गायधने, दीपू पिल्ले सतीश चौधरी, रेणुका कांबडी, रेणुका गवली, अरुणा हजारे, हरिहर लांडे, बेबी वाघमारे, दादाराव मुटकुरे, राजकुमार कोहपरे, मुन्ना बुटोलिया, देवानंद गवली, राजेश बांदरे, धनंजय अग्निहोत्री, तुषार ढोरे, कैलास ठाकरे, अमोल गिल्लूरकर, संजय चाचारकर, रोहित बकसरे, शुभम इनकने, अमोल राइपूरकर, रुमित रहाटे, निखिल रहाटे, स्वप्निल चौधरी, सागर दांडेकर, स्वप्निल फटिंग, रितिक घुमड़े, निखिल सोनेकर आदि उपस्थित थे। संचालन अरविंद हजारे ने तथा आभार रोहित पारवे ने माना।

कोविड-19 जांच शिविर

रामटेक शहर और तहसील के प्रमुख गांवों में लोगों की भारी भीड़ पर  प्रशासन द्वारा अंकुश भले ही लगाया गया हो लेकिन, रामटेक कृषि उत्पन्न बाजार समिति के यार्ड में शुक्रवार छोड़ प्रतिदिन सुबह से भरने वाले अनाज, सब्जियों के थोक बाजार में रामटेक, मौदा, पारशिवनी, कामठी तहसील सहित मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में व्यापारी, चिल्लर दुकानदार, किसान, दलाल, नागरिक वाहनधारक आते हैं। जिसके चलते यहां सुबह से दोपहर तक अनियंत्रित भारी भीड़ रहती है। प्रत्येक रविवार को यहां पशुओं का बड़ा बाजार लगता है। जिससे यहां कोरोना संक्रमण और प्रसार की आशंका अधिक होती है। इस परिस्थिति पर स्थानीय आपदा प्रशासन ने अनेकों बार कार्रवाई कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अलग अलग उपाय किए, लेकिन अब तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने बाजार समीति के प्रवेश द्वार के पास ही कोविड-19 का जांच शिविर लगा दिया है। इसकी पूर्वसूचना भी किसी को न देते हुए आने जाने वाले सभी को कोविड-19 की रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई और 15 से 20 मिनट में रिजल्ट भी दिया। वह खुद सुबह से उपस्थित थे। बताया गया कि, मंगलवार को यहां 103  लोगों की जांच की गई। कोई भी पाॅजिटिव नहीं निकला। यहां डा. प्रवीण चामट सहित मनसर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पाटील ने वैद्यकीय जांच की। बताया गया कि, यहां आगामी पांच दिनों तक शिविर लगाया जाएगा। तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने बताया कि, इसी तरह बाद में यहां टीकाकरण शिविर भी लगेगा।
 

Tags:    

Similar News