भोपाल: खुले में शौच पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

भोपाल: खुले में शौच पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 15:59 GMT
भोपाल: खुले में शौच पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां देशभर को खुले में शौच मुक्त करने अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं एमपी में अब भी लोगों में इसको लेकर जागरुकता की कमी है। इसी का नतीजा है कि एमपी की राजधानी भोपाल में आज भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं। हालांकि नगर निगम भोपाल ने अब समझाईश के साथ जुर्माना लगाना भी शुरू कर दिया है।

गुरूवार को निगम के स्वच्छता प्रभारी द्वारा खुले में शौच करने पर राहुल नगर निवासी राहुल पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। राहुल को बकायदा जुर्माने की रसीद भी दी गई। यह भोपाल में पहला मामला है कि जब किसी व्यक्ति को खुले में शौच करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया हो।                        

Similar News