70 हथियारबंद लोगों ने बस्ती पर किया हमला , शिक्षक की हत्या एक गंभीर - मामला गौहत्या रोकने का

70 हथियारबंद लोगों ने बस्ती पर किया हमला , शिक्षक की हत्या एक गंभीर - मामला गौहत्या रोकने का

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-29 08:38 GMT
70 हथियारबंद लोगों ने बस्ती पर किया हमला , शिक्षक की हत्या एक गंभीर - मामला गौहत्या रोकने का

एक को गंभीर रूप से घायल किया - हिंदूवादी संगठनों ने शव रखकर किया चकाजाम 
डिजिटल डेस्क दमोह।
कोतवाली क्षेत्र के बजरिया वार्ड नंबर 5 चेनपुरा में सोमवार की रात करीब 10 बजे कसाई मंडी में रहने वाले एक विशेष समुदाय के करीब 70 लोगों ने  दो युवकों पर  प्राणघातक हमला कर दिया। चाकू व बका मारने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से  दोनों को जबलपुर रेफर किया गया। रास्ते में  अजय पिता उमराव मुड़ा  की मौत हो गई,वही अजय का भांज संजीव पिता जगदीश मुडा का इलाज जबलपुर में जारी है।अजय मुड़ा शासकीय मिडिल स्कूल सलैया में पदस्थ है । आरोपित है कि गौहत्या रोकने के कारण हमलावर बदला लेने की नियत से आए थे और बहुत बडी घटना को अंजाम देने की नियत से आए थे । इधर खबर लगते ही मंगलवार कि सुबह हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे और वारदात का विरोध जताया। अस्पताल चौराहा के पास स्थित मानस भवन में शव रखकर मौन प्रदर्शन किया और आरोपियों को पकडऩे की मांग की। इस दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में बदला रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कारियो की समझाइश दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
 एस पी  रात में पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तत्काल आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए थे ।जहां पूरी रात से जिला अस्पताल परिसर एवं घटनास्थल पर पुलिस तैनात रही सीएसपी अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली एचआर पांडे, दमोह देहात थाना प्रभारी शयाम वैन, थाना प्रभारी बटियागढ़ वीरेंद्र बहादुर सहित और जिले के आसपास की पुलिस तैना त रही। अजय के शव का एफ एस एल अधिकारी किरण सिंह व पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया है ।
 

Tags:    

Similar News