वाशिम जिले में मिले 70 पाॅजिटिव, 12 हुए स्वस्थ

खतरा वाशिम जिले में मिले 70 पाॅजिटिव, 12 हुए स्वस्थ

Tejinder Singh
Update: 2022-07-04 11:36 GMT
वाशिम जिले में मिले 70 पाॅजिटिव, 12 हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में रविवार को 70 और नए कोरोना पाॅजिटिव मिले जिसमें जिले से बाहर पाए गए 4 बाधितों का भी समावेश है । इसी दिन 12 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रविवार को पाए गए संक्रमितों में कारंजा शहर के 1, धनज के 1, पिंपलगांव के 2, कामरगांव के 1, बेंबला के 1, बोरगांव के 2, तोरणाला के 1, गीर्डा के 1, वलई के 2, मारवाडीपुरा के 1, वीरगव्हाण के 1, हाटोटीपुरा के 1, गवलीपुरा के 2, पिंप्री के 1, चंदनवाडी के 1, तिलकचौक के 1, वाशिम तहसील के ग्राम जनुना के 1, मंगरुलपीर शहर के 1, मंगलधाम के 3, मंगलसा के 1, संभाजी नगर के 1, जोगलदरी के 1, पिंप्री के 1, चिंचाला के 1, सोनखास के 1, चिखली के 2, कास्मार के 1, पिंप्रीअवगन के 1, शेलुबाजार के 3, शेंदुरजना मोरे के 1, तऱ्हाला के 1, नागी के 1, पिंप्री के 2, मोहरी के 5, जनुना के 2, सावरगांव के 1, सलंबी के 1, मानोरा तहसील के शेंदोना के 1, बेलोरा के 1, गिरोली के 2, गव्हा के 1, हलदा के 1, रिसोड़ शहर के 1, पोघर के 1, मालेगांव शहर के 3, धारपिंप्री के 1, बेलखेड के 1, नागरतास के 1 तो पिंप्री के 1 व्यक्ति का समावेश है । जिले में अब तक 46189 बाधित पाए गए है जबकी 45261 स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 पाॅजिटिव की मृत्यु हो चुकी है तो जिले के कोविड चिकित्सालय में अब 288 संक्रमितों पर उपचार चल रहा है ।

सावधानी बरतना जरुरी

जिले में कोरोना का असर दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील आरोग्य विभाग की ओर से की जा रही है। इसी के साथ कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है। सर्वाधिक मरीज अकोला मनपा क्षेत्र से मिल रहे हैं। इसलिए शहरवासियों को सर्वाधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

अकोला में मिले 26 नए संक्रमित

अकोला जिले में एक बार फिर कोराना अपने तेवर दिखाने लगा है। मई के अंत तक ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना खत्म हो गया है। लेकिन जून माह की शुरुआत से ही कोरोना अपने रंग दिखाने लगए गए देखते हुए देखते अब हर रोज संक्रमित की संख्या में तेजी से वृध्दि होने लगी है। इसी कड़ी में रविवार को अारटीपीसीआर की 160 टेस्टिंग रिपार्ट्स में 26 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित पाई गई है। एक दिन में 26 नए संक्रमित मरीज पाए जाने से जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 88 पर पहुंच गई है। अकोला मनपा क्षेत्र 20, अकोला ग्रामीण से 2, मूर्तिजापुर से 2, बार्शिटाकली व तेल्हारा से 1-1 संक्रमित मरीज के मिलने की जानकारी है। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 65361 पर पहुंच गई है। फिलहाल की स्थिति में जिले में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से कुछ  मरीज अस्पताल में तथा कुछ मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News