मोटरसाइकिल की डिक्की से उड़ाए थे 70 हजार रुपये  - कंजर गिरोह के दो गिरफ्तार 

 मोटरसाइकिल की डिक्की से उड़ाए थे 70 हजार रुपये  - कंजर गिरोह के दो गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-29 13:54 GMT
 मोटरसाइकिल की डिक्की से उड़ाए थे 70 हजार रुपये  - कंजर गिरोह के दो गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क कोतमा । मोटरसाइकिल की डिक्की से 70 हजार की रकम उड़ाने के दो आरोपियों को वारदात के 23 दिन बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एक आरोपी अभी भी फरार है। रकम उड़ाने की यह वारदात 5 मई को कोतमा में हुई थी। थाना अंतर्गत चंगेरी गांव निवासी रामावतार गुप्ता ग्रामीण बैंक कोतमा से 75 हजार रुपये निकाले, 5 हजार रुपये जेब में रखते हुए 70 हजार एवं पासबुक मोटर साइकिल की डिग्गी में रख दिया। कुछ देर बाद पैसे गायब हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी का मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया। 
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आरके बैश द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरा से फुटेज खंगाले। पूर्व में इस तरह की हुए घटना में शामिल आरोपियों की निशानदेही की गई। घटना में शामिल आरोपियों का मिलान किया गया। संदेह के आधार पर टीम को मझौली  ब्योहारी, अनुपपुर, भोलगढ, सीधी, खमरौध, देवगवां, केशवाही रवाना किया गया। गुरुवार को अरविंद कुमार कंजर निवासी पत्थलगांव जिला जसपुर एवं रामनारायण उर्फ  मग्घू कंजर निवासी भोलगढ़ जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई। उन्होंने अपराध करना बताया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक पासबुक एवं नगद 52 हजार रुपए जप्त किए। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी जीतू उर्फ  जितेंद्र कंजर को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएग। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई उपेंद्र त्रिपाठी, एएसआई अरविंद दुबे, आरक्षक अजय शर्मा, कृपाल सिंह, पिंकी दुबे, शुभम तिवारी, जितेंद्र मंडलोई, दिनेश किराडे की भूमिका रही।
 

Tags:    

Similar News