फैक्ट्री किलन में झोंका गया 73 क्विंटल गांजा - पुलिस अफसरों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया मादक पदार्थ

फैक्ट्री किलन में झोंका गया 73 क्विंटल गांजा - पुलिस अफसरों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया मादक पदार्थ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 12:27 GMT
फैक्ट्री किलन में झोंका गया 73 क्विंटल गांजा - पुलिस अफसरों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया मादक पदार्थ

डिजिटल डेस्क  कटनी । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार शहडोल रेंज के जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त गांजा एसीसी कैमोर के किलन में झोंका गया। जानकारी अनुसार शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडोरी जिले के विभिन्न पुलिस थानों में नारकोटिक्स एक्ट में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। इसके लिए उच्च स्तरीय ड्रग विनष्टी करण समिति गठित की गई थी। गुरुवार को समिति के सदस्य उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पीएस उइके, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज  अनिल कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एमएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल की उपस्थिति में कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के किलन में भारी मात्रा में गांजे की खेफ जलाई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार 73 क्विंटल 33 किलो ग्राम गांजा किलन में नष्ट कराया गया।
 

Tags:    

Similar News