कटनी में सहारा समूह की 75 एकड़ जमीन अटैच, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है मूल्य

कटनी में सहारा समूह की 75 एकड़ जमीन अटैच, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है मूल्य

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-20 08:28 GMT
कटनी में सहारा समूह की 75 एकड़ जमीन अटैच, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है मूल्य

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में कटनी कलेक्टर कोर्ट ने की बड़ी कार्रवाई   
डिजिटल डेस्क कटनी ।
सहारा इंडिया रियल स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं अन्य के प्रकरण में सुको द्वारा पारित आदेशों के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कटनी, प्रियंक मिश्रा ने सहारा समूह की ग्राम चाका स्थित 75 एकड़ (30.658 हेक्टेयर) जमीन को अटैच करने के आदेश पारित किए हैं। कलेक्टर के इस निर्देश के परिपालन में एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने सहारा समूह की नौ कंपनियों की उक्त जमीनों के खसरा में कैफियत कालम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रविष्टि भी दर्ज कर दी गई है। अब इस जमीन का क्रय-विक्रय सुप्रीम कोर्ट व भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के निर्देश पर ही किया जा सकेगा। इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जमीन का मूल्य करीब 150 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी आदेश में लेख किया है कि सहारा समूह की चल/अचल संपत्ति विक्रय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकरण क्रमांक-412/413/2012 इन सी.ए.नंबर 9813 और 9833 एंड सी.पी.(सी) नं.260/2013 इन सी.ए.नंबर 8643/2012 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड विरुद्ध सहारा इंडिया रियल स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 31/08/2013 और 29/03/2016 के अनुसार किया जाना है। उक्त आदेश की प्रति संलग्न प्रेषित कर निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त भूमियों के अभिलेख कैफियत कालम में उक्त प्रविष्टि कर खसरा अभिलेख सात दिवस कलेक्टर न्यायालय में भेजना सुनिश्चित करें। एसडीएम बलवीर रमन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कैफियत कालम में प्रविष्टि भी कर दी गई है। 
ये हैं सहारा समूह की कंपनियां : 
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन सम्पत्तिधारकों की अचल सम्पत्ति अटैच की गई है, उनमें बनसीधीरा रियलटी एंड एस्टेट प्रा.लि. 25 बखारिया इंडस्ट्रियल स्टेट राममंदिर रोड गोरेगांव (डब्ल्यू) मुम्बई चलाका डेवलपमेंट एंड रियलटी प्रा.लि.दुर्गा नगर, जोगश्वरी-विखरोली लिंक रोड नमस्कार बिल्डिंग के सामने जोगेश्वरी (ई) मुम्बई बन्किम एस्टेट एंड इन्वेस्टगेट प्रा.लि. राजरतन बिल्डिंग, चारवी रियल्टी एंड डेवलपमेंट प्रा.लि. 340/42 सैम्युल स्ट्रीट मुम्बई, साईरस स्टेट प्रॉ. लि. दोषी बाई इंडस्ट्रियल एस्टेट तीसरी मंजिल राम मंदिर रोड गोरेगांव (वेस्ट) मुम्बई, बोधीला स्टेट एंड रियलटी प्रॉ.लि.बल्लार्ड हाउस दूसरी मंजिल आदि मर्जवान पथ बल्लार्ड एस्टेट मुम्बई, चिरायु एस्टेट एंड डेवलपमेंट प्रा. लि. बल्लार्ड हाउस दूसरी मंजिल आदि मर्जवान पथ बल्लार्ड मुम्बई, कराल रियलटी एंड फायनेंस प्रा.लि. बल्लार्ड हाउस दूसरी मंजिल आदि मर्जवान पथ बल्लार्ड मुम्बई और ब्रजेशा डेवलपमेंट एंड रियलटी प्रा.लि. बल्लार्ड हाउस दूसरी मंजिल आदि मर्जवान पथ बल्लार्ड मुम्बई शामिल हैं। 
 

Tags:    

Similar News