किल कोरोना अभियान के तहत एक लाख 23 हजार से अधिक परिवारों का हुआ सर्वे 5 लाख 89 हजार 57 की हुई स्क्रीनिंग

किल कोरोना अभियान के तहत एक लाख 23 हजार से अधिक परिवारों का हुआ सर्वे 5 लाख 89 हजार 57 की हुई स्क्रीनिंग

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-11 09:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क नीमच| कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे के मार्गदर्शन में जिले में सघन किल कोरोना अभियान जारी है। सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने बताया कि 9 जुलाई को किल कोरोना अभियान के दोरान 722 सेम्पल कलेक्शन लिए गए है। अभी तक एक लाख 23 हजार परिवारों का सर्वे किया जा चुका है जिसमे 5 लाख 59 हजार 57 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। किल कोरोना के तहत एक जुलाई से अबतक 3108 सेम्पल लिए जा चुके है। जिसमे से 2294 कोविड के संदिग्ध लोगो के सेम्पल भी शामिल है। जिले में 8 फीवर क्लिनिक भी संचालित किये जा रहे है। जिसमे किल कोरोना के तहत सर्वे दलों द्वारा चिन्हित संदिग्ध की जाँच व् सेम्पलिंग के लिए सम्बंधित फीवर क्लिनिक के चिकित्सको द्वारा सेम्पल कलेक्शन बूथ पर लोगो के सेम्पल लिए जा रहे है। मलेरिया के 30 संभावित और डेंगू के एक संभावित की जाँच भी की गयी है। किल कोरोना अभियान के दोरान गर्भवती महिलाओ और बच्चो का टीकाकरण और पंजीयन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। नजदीकी कोविड केयर सेंटर की जानकारी चिकित्सको की जानकारी, आदि जानकारी के लिए शासन द्वारा बनाये सार्थक एप्प को लोगो द्वारा अपने स्मार्ट फोन में डाऊनलोड किया जा रहा है साथ ही सर्वे और जाँच दलों द्वारा कोरोना संदिग्ध की एंट्री भी ऑनलाइन सार्थक एप्प पर दर्ज की जा रही है।

Tags:    

Similar News