27 हजार पेंशनरों के खाते गड़बड़, नहीं जमा हो रही पेंशन

27 हजार पेंशनरों के खाते गड़बड़, नहीं जमा हो रही पेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-11 07:22 GMT
27 हजार पेंशनरों के खाते गड़बड़, नहीं जमा हो रही पेंशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में 27 हजार 403 पेंशनरों के बचत खाते गड़बड़ हैं तथा इनमें पिछले चार माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन जमा नहीं हो पा रही है। जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों को 16 अगस्त तक असफल भुगतान वाले इन पेंशनरों के खाते अपडेट करने के लिए कहा गया है तथा इसके बाद भी भुगतान असफल रहता है तो इन सभी पेंशनरों को अपात्र मानकर सितंबर माह से इन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि राज्य के सामाजिक न्याय द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का एनआईसी द्वारा विकसित पेंशन पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस पेंशन पोर्टल में दर्ज हितग्राहियों को हर माह पेंशन का आनलाईन  भुगतान किया जाता है। पिछले चार माह में 27 हजार 403 हितग्राहियों को असफल भुगतान हो रहा है। इस पर सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों, जिला एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर पालिका एवं नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पत्र लिखा।

पत्र में कहा गया है कि विगत चार माह से 27 हजार 403 पेंशनरों को सतत असफल भुगतान होने से स्पष्ट है कि जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों द्वारा पेंशन हितग्राहियों के बचत खाते व आईएफएस कोड को अपडेट करने के कार्य गंभीरता से नहीं किया गया है। 

सामाजिक न्याय विभाग ने आगे चेताया है कि 16 अगस्त 2018 तक उक्त असफल भुगतान वाले हितग्राहियों के बचत खाता नंबर व आईएफएस कोड को पेंशन पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें, अगस्त माह में पुन: असफल भुगतान होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उक्त हितग्राही अपात्र हैं। इन हितग्राहियों को सितम्बर माह की पेंशन से राज्य स्तर से ही हटा दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही स्थानीय निकायों की होगी। यदि किसी पात्र व्यक्ति को पेंशन का भुगतान नहीं होता है अथवा अपात्र को पेंशन का लाभ प्राप्त होता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जनपद पंचायत व नगरीय निकायों की होगी। 

सभी 51 जिलों में असफल भुगतानों की संख्या
छतरपुर 1304, बड़वानी 1286, मण्डला 1260, दमोह 1187, बालाघाट 1072, सिंगरौली 937, शिवपुरी 895, शाजापुर 866, रतलाम 837, राजगढ़ 830, रीवा 830, सागर 809, डिण्डौरी 791, खरगौन 710, उज्जैन 709, बैतूल 702, मुरैना 689, भिण्ड 667, देवास 625, धार 596, शहडोल 562, खण्डवा 560, विदिशा 511, सिवनी 508, सतना 490, झाबुआ 481, नरसिंहपुर 471, टीकमगढ़ 445, जबलपुर 426, ग्वालियर 415, होशंगाबाद 397, सीधी 389, अलीराजपुर 385, श्योपुर 354, छिन्दवाड़ा 347, उमरिया 333, रायसेन 302, पन्ना 283, हरदा 249, गुना 231, नीमच 229, इंदौर 228, मंदसौर 199, अशोकनगर 190, सीहोर 178, दतिया 141, आगर मालवा 140, अनूपपुर 116, बुरहानपुर 102, भोपाल 83 तथा कटनी में 56 पेंशन हितग्राही। कुल 27 हजार 403 असफल पेंशन हितग्राही।

छतरपुर 1304, बड़वानी 1286, मण्डला 1260, दमोह 1187, बालाघाट 1072, सिंगरौली 937, शिवपुरी 895, शाजापुर 866, रतलाम 837, राजगढ़ 830, रीवा 830, सागर 809, डिण्डौरी 791, खरगौन 710, उज्जैन 709, बैतूल 702, मुरैना 689, भिण्ड 667, देवास 625, धार 596, शहडोल 562, खण्डवा 560, विदिशा 511, सिवनी 508, सतना 490, झाबुआ 481, नरसिंहपुर 471, टीकमगढ़ 445, जबलपुर 426, ग्वालियर 415, होशंगाबाद 397, सीधी 389, अलीराजपुर 385, श्योपुर 354, छिन्दवाड़ा 347, उमरिया 333, रायसेन 302, पन्ना 283, हरदा 249, गुना 231, नीमच 229, इंदौर 228, मंदसौर 199, अशोकनगर 190, सीहोर 178, दतिया 141, आगर मालवा 140, अनूपपुर 116, बुरहानपुर 102, भोपाल 83 तथा कटनी में 56 पेंशन हितग्राही। कुल 27 हजार 403 असफल पेंशन हितग्राही

इनका कहना है :
‘‘जिन पेंशन हितग्राहियों के भुगतान असफल हो रहे हैं, उन्हें अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है।’’
मनोज तिवारी, संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय भोपाल

Similar News